चंडीगढ़: हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. पानीपत और सोनीपत में सुबह 5 बजे मौसम खराब हुआ. तब से तेज बारिश हो रही है. दोनों जिलों में बादल गजरने के साथ ही तेज बारिश के साथ ही शीतलहर भी चल रही है. इसके अलावा हरियाणा में सोमवार को रेवाड़ी, करनाल, यमुनानगर और नारनौल में भी बारिश हो रही है. इससे प्रदेश में और भी ठंड बढ़ गई है. इस बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 11 जनवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इस दौरान ठंड के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को कुछ शहरों में बारिश की संभावना है. 10 जनवरी को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. जनवरी के अगले दो हफ्ते में ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. रविवार सुबह भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. बारिश और कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 05-01-2025 pic.twitter.com/ab1R1skK8W
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 5, 2025
11 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें को हरियाणा में रविवार को सबसे अधिक तापमान करनाल में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नारनौल में सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 11 जिलों में धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सोमवार को कई जिलों में बारिश के साथ ठंड में और भी इजाफा होगा. हालांकि मंगलवार दोपहर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 05-01-2025 pic.twitter.com/pM8CQ4mven
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 5, 2025
एक्यूआई पहले से बेहतर: बात अगर वायु प्रदूषण की करें तो चरखी दादरी और गुरुग्राम को छोड़ कर प्रदेश की आबोहवा पहले से ठीक है. हरियाणा में सोमवार सुबह के एक्यूआई पर अगर हम गौर करें तो चरखी दादरी में 262, गुरुग्राम में 214 एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 160, पंचकूला में 131 और रोहतक में 176 एक्यूआई दर्ज किया गया.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 05-01-2025 pic.twitter.com/axuzoOeTyZ
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 5, 2025
ठंड से लोग हुए परेशान: बढ़ते ठंड के कारण लोग घर से निकलना कम कर दिए हैं. ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोगों की मानें को ठंड के कारण वो कई जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में भूकंप से लोगों में दहशत: 12 दिनों में तीसरी बार हिली धरती, सोनीपत रहा केंद्र