ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू, चोरी की 10 बाइक बरामद - BIKE THEFT ARRESTED

जींद थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइकें बरामद की है.

बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू
बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 8:27 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 8:52 PM IST

जींद: शहर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइकें बरामद की है. गिरोह शहर के अलावा आसपास के जिलों में सक्रिय था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, रूपनगर निवासी मनीष ने गत दो जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बाइक मकान के बाहर से चोरी हो गई. पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने गत दिवस गांव पेटवाड़ निवासी गौरव को काबू कर उसके कब्जे से मनीष की चोरीशुदा बाइक को बरामद किया था. पुलिस ने जब गौरव से पूछताछ की तो गांव लितानी निवासी साहिल और गांव फरीदपुर निवासी मोहित का नाम सामने आया. जिस पर पुलिस ने दोनों को भी काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में तीनों ने दस बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों का निशानदेही पर दस चोरीशुदा बाइकों को बरामद कर लिया है.

अन्य जिलों में भी करते थे बाइक चोरी : आरोपित जींद के अलावा आसपास के जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है. मंगलवार को शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दस चोरी की बाइकें बरामद हुई है.

जींद: शहर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइकें बरामद की है. गिरोह शहर के अलावा आसपास के जिलों में सक्रिय था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, रूपनगर निवासी मनीष ने गत दो जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बाइक मकान के बाहर से चोरी हो गई. पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने गत दिवस गांव पेटवाड़ निवासी गौरव को काबू कर उसके कब्जे से मनीष की चोरीशुदा बाइक को बरामद किया था. पुलिस ने जब गौरव से पूछताछ की तो गांव लितानी निवासी साहिल और गांव फरीदपुर निवासी मोहित का नाम सामने आया. जिस पर पुलिस ने दोनों को भी काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में तीनों ने दस बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों का निशानदेही पर दस चोरीशुदा बाइकों को बरामद कर लिया है.

अन्य जिलों में भी करते थे बाइक चोरी : आरोपित जींद के अलावा आसपास के जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है. मंगलवार को शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दस चोरी की बाइकें बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें : नशे के लिए यूपी से हरियाणा में आकर बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद - Bike thief arrested in Yamunanagar

इसे भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने पकड़ा वहान चोरी का आरोपी, 7 स्कूटी और 3 बाइक बरामद

Last Updated : Jan 7, 2025, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.