ETV Bharat / state

3 लाख की रिश्वत लेते ग्राम सचिव गिरफ्तार, सरपंच के शैक्षणिक दस्तावेजों के लिए मांगी थी घूस - GURUGRAM ACB ACTION

गुरुग्राम एसीबी ने नूंह के नगीना खंड में एक ग्राम सचिव को 3 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.

GURUGRAM ACB ACTION
एसीबी की टीम ने ग्राम सचिव को दबोचा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 10:37 PM IST

नूंह: एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने नगीना खंड में बड़ी कार्रवाई की है. करहेड़ा गांव के सरपंच की शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर चल रही जांच की एवज में ग्राम सचिव को 3 लाख की नगदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ग्राम सचिव को न्यायाधीश अंजलि जैन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

शैक्षणिक जांच की रिपोर्ट की एवज में मांगे चार लाख : गुरुग्राम एसीबी की डीएसपी गरिमा सिंह ने बताया कि गुरुग्राम एसीबी डीएसपी गरिमा सिंह की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. एक दिन के रिमांड के दौरान गिरफ्त में आए ग्राम सचिव कई राज उगल सकता है. जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर झिरका उप मंडल अधिकारी के पास नगीना खंड के करहेड़ा गांव के सरपंच की फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच चल रही थी, जिसकी जांच रिपोर्ट उपमंडल अधिकारी द्वारा दी जानी थी, लेकिन ग्राम सचिव लगातार गांव के सरपंच से शैक्षणिक जांच की रिपोर्ट को लेकर रुपयों की मांग करने लगा. जिस पर मजबूर होकर सरपंच द्वारा ग्राम सचिव से चार लाख रुपए में सौदा तय हुआ. फिरोजपुर झिरका स्थित एक फार्म हाउस पर जैसे ही ग्राम सचिव को शुक्रवार को तीन लाख रुपए दिए गए, वैसे ही एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा ग्राम सचिव को रुपयों के साथ धर दबोचा गया.

एसीबी की टीम ने ग्राम सचिव को दबोचा (Etv Bharat)

नगीना बीडीपीओ में तैनात है ग्राम सचिव : उन्होंने बताया कि ग्राम सचिव का नाम हसीन है, जो नगीना बीडीपीओ कार्यालय में तैनात है. हसीन अब पुलिस शिकंजे में आ चुका है. एसीबी की टीम उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर इस मामले में कुछ अन्य अहम खुलासे कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : पलवल बीडीपीओ घोटाला: एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी, 61.43 लाख रुपए बरामद

इसे भी पढ़ें : पंचकूला में फरीदाबाद ACB की मेगा रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी मिली, गिनते-गिनते थक गए हाथ

नूंह: एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने नगीना खंड में बड़ी कार्रवाई की है. करहेड़ा गांव के सरपंच की शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर चल रही जांच की एवज में ग्राम सचिव को 3 लाख की नगदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ग्राम सचिव को न्यायाधीश अंजलि जैन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

शैक्षणिक जांच की रिपोर्ट की एवज में मांगे चार लाख : गुरुग्राम एसीबी की डीएसपी गरिमा सिंह ने बताया कि गुरुग्राम एसीबी डीएसपी गरिमा सिंह की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. एक दिन के रिमांड के दौरान गिरफ्त में आए ग्राम सचिव कई राज उगल सकता है. जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर झिरका उप मंडल अधिकारी के पास नगीना खंड के करहेड़ा गांव के सरपंच की फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच चल रही थी, जिसकी जांच रिपोर्ट उपमंडल अधिकारी द्वारा दी जानी थी, लेकिन ग्राम सचिव लगातार गांव के सरपंच से शैक्षणिक जांच की रिपोर्ट को लेकर रुपयों की मांग करने लगा. जिस पर मजबूर होकर सरपंच द्वारा ग्राम सचिव से चार लाख रुपए में सौदा तय हुआ. फिरोजपुर झिरका स्थित एक फार्म हाउस पर जैसे ही ग्राम सचिव को शुक्रवार को तीन लाख रुपए दिए गए, वैसे ही एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा ग्राम सचिव को रुपयों के साथ धर दबोचा गया.

एसीबी की टीम ने ग्राम सचिव को दबोचा (Etv Bharat)

नगीना बीडीपीओ में तैनात है ग्राम सचिव : उन्होंने बताया कि ग्राम सचिव का नाम हसीन है, जो नगीना बीडीपीओ कार्यालय में तैनात है. हसीन अब पुलिस शिकंजे में आ चुका है. एसीबी की टीम उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर इस मामले में कुछ अन्य अहम खुलासे कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : पलवल बीडीपीओ घोटाला: एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी, 61.43 लाख रुपए बरामद

इसे भी पढ़ें : पंचकूला में फरीदाबाद ACB की मेगा रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी मिली, गिनते-गिनते थक गए हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.