चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में डीसी ऑफिस से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग सोमवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास गिर गयी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस आसपास की कुछ बिल्डिगों के शीशे टूट गए. बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग को खाली करा दिया था और इस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को भी पहले से ही बंद किया गया था. फिलहाल कर्मचारियों द्वारा मलबा हटाया जा रहा है.
पहले ही लगा दी थी बैरिकेडिंग: दरअसल, होटल के अंदर काम चल रहा था और इस दौरान तीन पिलर्स में अचानक क्रैक आ गए थे. वहीं, बताया जा रहा है कि इसकी वजह से साथ की बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों को झटके भी महसूस हुए थे. तुरंत मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने इस बिल्डिंग की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था. मौके पर कई पुलिस कर्मचारी तैनात कर बैरिकेडिंग की गई थी.
अधिकारियों ने बिल्डिंग का किया था मुआयना: सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग का मुआयना किया था. बिल्डिंग का प्रेशर इन तीनों पिलर्स पर काफी ज्यादा था. जिसके चलते इसमें दरारें आ गई थी. मौके पर पहुंचे सेक्टर-17 चंडीगढ़ थाना के SHO रोहित ने बताया कि "हमें 27 दिसंबर (2024) को सूचना मिली थी. इमारत किराए पर थी और मरम्मत का काम चल रहा था. इसके 3 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे और इसलिए हमने इमारत खाली करा दी थी. जान का नुकसान नहीं हुआ है."
बता दें कि सेक्टर 17 सी में स्थिति यह बिल्डिंग 1965 की बनी हुई थी. उस दौरान यहां शहर का मशहूर होटल मेहताल खुला था, जहां शहर की जानी-मानी हस्तियों का आना होता था. वहीं जिन मालिकों की और से इस बिल्डिंग को खरीदा गया था, उन्होंने कुछ दिन पहले ही इस बिल्डिंग को खाली करवा लिया था.
आज ही मरम्मत शुरू होने वाली थी : बिल्डिंग के चौकीदार श्री लाल ने बताया कि सुबह 7 बजे के चूना गिरने की हल्की हल्की आवाज आने लगी थी, और थोड़ा थोड़ा गिरने लगा था. फिर एक दम से एकाएक पूरी बिल्डिंग गिर गई. चारों तरफ धूआं-धूआं हो गया था. रात के समय 10-12 लोग यहां सोए हुए थे. पिलर्स की मरम्मत के लिए आज काम शुरू होने वाला था, इससे पहले ही यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: पंजाब: मोहाली में 4 मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत, 23 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री खट्टर सोमवार को करनाल में, देंगे 59 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट की सौगात