पलवलः भारत मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना 1875 में हुई थी. आईएमडी ने 15 जनवरी 2025 को 150 साल पूरा किया. आईएमडी की ओर से देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेशनल लेवल मेट्रोलॉजी ओलंपियाड का भी आयोजन किया गया था. नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में सभी स्टेट टॉपर और नेशनल टॉपरों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने समापन समारोह को संबोधित कर वैज्ञानिकों और छात्रों का हौसला बढ़ाया था. कार्यक्रम में पलवल जिला के कटेसरा गांव की बेटी सिमरन को हरियाणा स्टेट लेवल ओलंपियाड टॉपर का अवार्ड दिया गया. सिमरन ने हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ पलवल जिले का नाम भी रोशन किया है.
आईएएस अधिकारी बनना चाहती है सिमरनः नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल लेवल मेट्रोलॉजी ओलंपियाड 2025 में हिस्सा लेने के बाद वापस लौटने पर सभी तरफ से बधाईयां मिल रही है. कटेसरा गांव में खुशी का माहौल है. वहीं स्कूल में छात्र और शिक्षक सभी सिमरन की उपलब्धि पर काफी प्रसन्न हैं. सिमरन एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा है. नेशनल लेवल मेट्रोलॉजी ओलंपियाड 2025 में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिमरन ने कहा कि 14 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित सम्मान समारोह में मुझे पुरस्कृत किया गया. सिमरन बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.