गोपालगंज: बिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. अपराधी हर रोज आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले के विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार के पास का है, जहां एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली युवक के पैर में लगी है. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जमुई में बदमाशों ने मारी गोली:जख्मी युवक की पहचान तिवारी मटिहिनिया गाव निवासी शेषनाथ साह के बेटा अनिल साह के रूप में की गई. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की जख्मी अनिल साह शनिचरी बाजार से अपने घर तिवारी मटीहिनिया आ रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे एक गोली युवक के पैर में लग गई और वह जख्मी हो गया. वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस:वहीं स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी अनिल साह के ने बताया कि पहले से घात लगाए करीब 6 की संख्या में अज्ञात अपरधियों ने उसे गोली मार दी. जहां स्थानीय लोगो के मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि एक व्यकि को गोली मारने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.