बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, युवक बाजार से जा रहा था घर - firing in Gopalganj - FIRING IN GOPALGANJ

Firing In Gopalganj: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक फायरिंग कर दी. गोली युवक के पैर में लगी और घायल हो गया. बताया जाता है कि युवक शनिचरी बाजार से घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 11:00 PM IST

गोपालगंज: बिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. अपराधी हर रोज आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले के विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार के पास का है, जहां एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली युवक के पैर में लगी है. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जमुई में बदमाशों ने मारी गोली:जख्मी युवक की पहचान तिवारी मटिहिनिया गाव निवासी शेषनाथ साह के बेटा अनिल साह के रूप में की गई. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की जख्मी अनिल साह शनिचरी बाजार से अपने घर तिवारी मटीहिनिया आ रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे एक गोली युवक के पैर में लग गई और वह जख्मी हो गया. वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गये.

जांच में जुटी पुलिस:वहीं स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी अनिल साह के ने बताया कि पहले से घात लगाए करीब 6 की संख्या में अज्ञात अपरधियों ने उसे गोली मार दी. जहां स्थानीय लोगो के मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि एक व्यकि को गोली मारने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"मैं शनिचरी बाजार से घर जा रहा था. तभी बाइक सवार छह बदमाशों मे फायरिंग कर दी. गोली मेरे पैर में लगी. फिलहाल गोपालगंज से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज डॉक्टर के देख रेख में चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."-अनिल साह, जख्मी युवक

ये भी पढ़ें

गोपालगंज में गोली मारकर युवक की हत्या, मेडिकल दुकान बंद कर लौटने के दौरान वारदात

Crime In Gopanganj: गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details