बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सोमवार को महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा शर्मा के साथ एक महिला मरीज ने बदतमीजीकी. बात इतनी बढ़ गई कि डॉक्टर को अपने बचाव के लिए ओपीडी से बाहर आना पड़ा. डॉक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये था मामला
जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतीश शर्मा ने बताया "गायनी वार्ड की ओपीडी में एक महिला सोमवार को अंदर आई. महिला ने डॉक्टर को कहा कि मेरी जांच पहले की जाए. महिला के पास कोई ओपीडी स्लीप नहीं थी. डॉक्टर के समझाने के बाद भी महिला डॉक्टर से बदतमीजी करने लगी. ऐसे में महिला की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है."
डॉ. सतीश शर्मा, जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक (ETV Bharat) इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और अन्य मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. हालांकि तब तक आरोपी महिला मरीज वहां से जा चुकी थी. जानकारी मिली है कि महिला मरीज की पहचान हो चुकी है और उसको पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला थाने में बुलाया है.
अधिकारियों ने घटना के बाद की बैठक
सोमवार को हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन के सभी अधिकारियों ने मिलकर एक बैठक भी की है. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतीश शर्मा ने बताया"इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जिला अस्पताल में प्रतिदिन डॉक्टर अपने तय समय से ज्यादा देर तक बैठ कर मरीजों को देखते हैं लेकिन इस तरह से मरीजों के साथ बर्ताव सही नहीं है. अस्पताल में प्रतिदिन गायनी और शिशु रोग की 300 के करीब ओपीडी होती है." इस मामले में बिलासपुर डीएसपी मदन धीमान ने बताया"अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें:कंगना रनौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या है मामला