सोनीपत :हरियाणा में क्या लड़कियां सुरक्षित नहीं है. ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि 18 अगस्त को रोहतक में मेडिकल छात्रा का अपहरण कर हैवानियत का मामला सामने आया था, वहीं 22 अगस्त को चंडीगढ़ में स्कूली छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया था और अब सोनीपत में नाबालिग लड़की का अपहरण कर रेप का मामला सामने आया है.
लड़की का अपहरण कर रेप :जानकारी के मुताबिक सोनीपत के सेक्टर 27 थाने के पॉश इलाके से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया और फिर उसके साथ दरिंदगी करते हुए रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं इस बीच पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ रेप की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेने का दावा भी किया है.
आरोपी को हिरासत में लिया गया :वहीं पूरे मामले पर बोलते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पर अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App