अलवर. जिले के रामगढ़ थाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी बुआ के बेटे सहित 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. रामगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. साथ ही टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात 8 बजे पीड़िता के परिजन रामगढ़ थाना पहुंचे और बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मई महीने में अपनी बुआ के घर गई थी. यहां बुआ के बेटे ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. इसके बाद इसको दिखाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.