लखनऊ:राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में फेरी लगा सब्जी बेचने वाले एक युवक ने अपने किशोर साथी के साथ मिलकर किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. इसका वीडियो बनाकर किशोरी को 6 माह तक ब्लैकमेल करता रहा. परिजनों की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपित समेत बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी की मां ने पुलिस को बताया है कि वह खाने-पीने का होटल चलाती है. आरोपित धर्मेंद्र शर्मा पुत्र हरिहर शर्मा मूल निवासी थाना सिकरौली, जौनपुर संभल खेड़ा में किराये पर रहकर फेरी लगा सब्जी बेचता है. उनकी दुकान पर वह खाना खाने आता था. सब्जी भी देता था. इस दौरान सम्बन्ध प्रगाढ़ हो गए. जिसका लाभ उठाकर आरोपित ने उनकी नाबालिग पुत्री को घर बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप कर किया. बेटी का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस करतूत में आरोपित के साथ उसका एक साथी भी शामिल है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है. बताया कि आरोपित वीडियो वायरल की धमकी देकर कई माह से उनकी पुत्री को ब्लैकमेल कर रहा था.
किशोरी के मां की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने गैंगरेप और पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.
महिला से बैंक के पूर्व सेल्स मैनेजर ने किया रेप, गिरफ्तार:गोमतीनगर पुलिस ने बैंक के एक पूर्व सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है. महिला का आरोप है कि प्यार का झांसा देकर सहकर्मी से दुष्कर्म किया. आरोपी पर पीड़िता को पीटने का भी आरोप है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित युवती के मुताबिक वह दो साल से निजी बैंक में फाइनेंस विभाग में काम कर रही है. इस दौरान उसकी दोस्ती बैंक के पूर्व सेल्स मैनेजर चौक निवासी लारिब जैदी से हुई. दोनों मोबाइल पर बात करने लगे और घर आना-जाना शुरू हो गया. आरोपी ने प्यार का झांसा देकर उसे फंसा लिया. साथ ही दुष्कर्म किया. जब उसने दूरी बनाई तो आरोपी चिढ़ गया. कभी मिलने के बहाने बुलाकर तो कभी घर पर आकर उसकी पिटाई कर शादी का दबाव बनाने लगा. विरोध पर परिवार की हत्या करने की धमकी दी और साथ दुबई चलने का दबाव बनाया.
युवती ने बताया है कि शनिवार सुबह पीड़िता अपने घर पर थी तभी लारिब आ धमका और गाली-गलौज करने लगा. विरोध पर उसे पीटना शुरू कर दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर वह भाग निकला. पिटाई से चेहरे व कंधे पर काफी चोटें आईं हैं. पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और थाने पहुंचकर शिकायत की. इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी लारिब किसी मामले में पहले ही बैंक से निकाला जा चुका है. केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के डॉक्टर का गजब कारनामा; पहली शादी छुपाकर किया निकाह, दहेज में मांगे 10 लाख, नहीं मिले तो हत्या की कोशिश