पटना:बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए के समर्थन से 28 जनवरी को नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अब 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवलगातार दावा कर रहे हैं कि अभी तो खेला होना बाकी है. इसको लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने तेजस्वी पर हमला किया है.
सुमित सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार: सुमित सिंह ने कहा कि हम लोग जोड़-तोड़ में यकीन नहीं करते हैं. हम लोग जोड़ने में विश्वास करते हैं. हमलोगों के साथ अगर कोई जुड़ता है तो हम उसका स्वागत करते हैं. हमने तो शुरू से ही जदयू को समर्थन दिया है.
"हम लोग भी खेल खेलना जानते हैं. अगर वो खेल की बात कर रहे हैं तो हम लोग भी खिलाड़ी रहे हैं. थोड़ा बहुत तो खेलना जानते ही हैं. हम तो स्पोर्ट्समैन रहे हैं, इसलिए खेल तो होगा ही."-सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार
'जो कांग्रेस विधायक हैदराबाद नहीं गए वो कहां हैं?': कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद ले जाने पर सुमित सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायकों से हम लोगों को क्या काम है. हम लोग तो एनडीए विधायक को जानते हैं और वहां गए हैं तो कम ही विधायक गए हैं. 16 ही न गए हैं और विधायक कहां हैं? सोचिए कांग्रेस के विधायक इधर-उधर जा रहे हैं तो कहीं ना कहीं पार्टी से संतुष्ट नहीं हैं. हमने तो पहले ही जदयू को समर्थन दे रखा है और यदि कोई आना चाहता है तो उसका स्वागत होगा.
मिली साइंस टेक्नोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी:सुमित कुमार सिंह को एक बार फिर से साइंस टेक्नोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार को उन्होंने विभाग का पदभार संभाल लिया. सुमित सिंह ने पदभार संभालने के बाद कहा कि विभाग में कई काम अब अंतिम मुकाम पर पहुंच गए थे और ऐसा लग रहा था कि मुझे यह विभाग मिलेगा कि नहीं, लेकिन हमारे नेता ने मुझ पर विश्वास करके फिर से यह विभाग दिया है.