नवादा:आखिरकार लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के मामले में जदयू ने चुप्पी तोड़ी है. नवादा पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि समय रहते सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा. चिराग का मामला एनडीए के अंदर का मामला है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
'समय रहते सब ठीक होगा': नवादा में पत्रकारों के चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध किए जाने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि सभी एक हैं, जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. बिहार में एनडीए 40 में 40 सीटें जीतने में कामयाब होगा.
कभी खुशी-कभी गम का माहौल- मंत्री: चिराग के नीतीश कुमार से बगावत के सवाल पर मंत्री ने कहा कि राजनीति में कभी खुशी, कभी गम का माहौल होता रहता है. उन्होंने कहा कि सब लोग आज खुश हैं, मिल बैठकर सारी समस्याओं का हल निकालेंगे. सभी साथ मिलकर आने वाले चुनौतियों का सामना करेंगे.