बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पुल गिरने को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने RJD को बताया जिम्मेवार, लालू यादव की भविष्यवाणी सही! - Politics on bridge - POLITICS ON BRIDGE

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार में 15 दिन में 12 पुल ढहने को लेकर प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार पर हमला किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि "15 दिन में 12 पुल गिर चुके हैं. पुलियों का कोई हिसाब-किताब नहीं है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे." भाजपा कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने पुल टूटने के सवाल पर कुछ ऐसा ही जवाब दिया. पढ़ें, विस्तार से.

डा. प्रेम कुमार, मंत्री
डा. प्रेम कुमार, मंत्री. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 9:05 PM IST

डा. प्रेम कुमार, मंत्री. (ETV Bharat)

सासाराम: बिहार में पुल ढहने या फिर उसके पिलर गिरने की खबरें लगातार आ रही हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के आरोप-प्रत्यारोप से राजनीति गरमायी हुई है. पुल ध्वस्त होने को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव ने एक पोस्ट किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पुल गिरने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं.

मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं थीः बिहार सरकार के मंत्री तथा भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार ने बिहार में लगातार पुल पुलिया के गिरने को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि पुल गिरने को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी जिम्मेवार है. बिहार में जब राजद की सरकार थी तब मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं लाई गई थी, जिस कारण बिहार में पुल के गिरने का सिलसिला जारी है. मंत्री ने कहा कि पुल निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों एवं अभियंताओं पर जांच के बाद कार्रवाई होगी.

"आरजेडी तथा कांग्रेस के काल में जो पुल बने वह सब बेकार थे. उन सरकारों ने कोई मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं लाई, जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है. उनकी सरकार पुलों के मरम्मती एवं देख रेख के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी ला रही है. उसे दौर में की गई अनियमितता की जांच होगी. दोषियों को कोई नहीं बचा सकता है."- डा. प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

सासाराम में थे मंत्री प्रेम कुमारः बता दें कि मंत्री डॉ प्रेम कुमार गुरुवार को सासाराम में थे. सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहीं पर मीडिया ने उनसे बिहार में लगातार गिर रहे पुल के बारे में सवाल पूछ लिया. इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुल गिरने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल राजनीति कर रही है. यहां बता दें कि जो पुल गिरे हैं उनमें कई ऐसे पुल हैं, जिनका उद्घाटन तक नहीं हुआ था, फिर भी बिहार सरकार के मंत्री राजद और कांग्रेस को जिम्मेवार बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details