पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. पटना साहिब संसदीयसीट पर मंत्री नितिन नवीन ने बूथ संख्या 342 पर पत्नी के साथ आकर मतदान किया. उन्होंने कहा दावा किया कि एनडीए सरकार बनाने जा रही है. एनडीए को 400 सीट मिल रही है वहीं इंडिया गठबंधन चारों खाने चीत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार जनता जीत का हैट्रिक लगाएगी. इंडिया गठबंधन 4 जून के बाद कहीं नहीं दिखेगी.
नितिन नवीन का इंडिया गठबंधन पर हमला:नितिन नवीन ने साफ-साफ कहा कि पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सब का विकास करने का काम किया है. निश्चित तौर पर जनता फिर से उनको प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवारों की जीत होगी. क्योंकि बिहार में जनता ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन दिया है.
"एनडीए को 400 सीट मिल रही है वहीं इंडिया गठबंधन चारों खाने चीत हो जाएगा. बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के साथ हैं. 4 जून को जब चुनाव परिणाम आएगा तो विपक्ष चारों खाने चित होगा."-नितिन नवीन, मंत्री
चार जून को विपक्ष चारों खाने चीत: मंत्री नितिन नवीन वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों को कहा है कि मतदान उनका अधिकार है और उन्हें मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य करना चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के साथ हैं. 4 जून को जब चुनाव परिणाम आएगा तो विपक्ष चारों खाने चित होगा.