सहरसा:"पप्पू यादव सांसद होकर नौटंकी कर रहे हैं. उनका बयान समझ से परे होता है.कभी वे कहते हैं हम किसी से डरते नहीं है. दूसरी तरफ कहते हैं कि हमको सुरक्षा चाहिए.ये माजरा क्या है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके पासलॉरेंस बिस्नोई गैंगके गुर्गे का कॉल आया या फेक कॉल की नौटंकी कर रहे हैं" यह कहना है पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का. नीरज कुमार बबलू ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बयान पर तीखा वार किया है.
'पप्पू यादव की नौटंकी कर रहे हैं':दरअसल, सहरसा में आज बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की देखिए पप्पू यादव का जो बयान होता है वो समझ से परे होता है.क्योंकि एक और वो कहते हैं जो हम किसी से डरते नहीं है हम बाहुबली हैं. दूसरी तरफ कहते हैं हमको सुरक्षा चाहिए.
कोई कॉल नहीं आया है: पप्पू यादव के सुरक्षा मांगने से यह स्पष्ट होता है कि पता नहीं पप्पू यादव को कॉल आया या फेक कॉल आया या फेक कॉल की नौटंकी कर रहे हैं. फेक कॉल से पप्पू यादव की हवा निकल गई. सुरक्षा मांगने लगे और गिरगिरकर कर कहने लगे कि हमको सुरक्षा दो, नहीं तो मार देगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह सारा सुरक्षा को लेकर को लेकर ड्रामा कर रहे हैं, कोई कॉल नहीं आया है.
सरकार कराती है असेसमेंट:उन्होंने कहा कि सुरक्षा देना सरकार अपना असेसमेंट कराती है. ये सरकार का काम है. वैसे सरकार को लगेगा कि पप्पू यादव को सचमुच खतरा है तो सरकार सुरक्षा की व्यवस्था करेगी. अगर सरकार को लगेगा कि इनको खतरा नहीं है नौटंकी कर रहे है तो उसका भी पर्दाफास हो जाएग. इसलिए इन प्रकरण से हमलोगों को कोई लेना देना नहीं है.