हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के साथ तूफान और ओलावृष्टि के आसार, येलो अलर्ट जारी - Himachal Weather Update

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 7:48 PM IST

Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ तूफान और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 23 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की आशंका है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Weather Update
हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मियां अपनी शुरुआती चरण में है. लेकिन इसी बीच एक बार फिर प्रदेश में दो दिन बारिश, बर्फबारी और अंधड़ तूफान आने से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के कुछ इलाके ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है. 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है. हालांकि, बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. ऊना में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसका सबसे अधिक असर 19 अप्रैल को देखने को मिलेगा. इसको लेकर प्रदेश भर के ज्यादा इलाकों में येलो अलर्ट और कुछ इलाकों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान प्रदेश में बारिश बर्फबारी के साथ-साथ तूफान की भी संभावना है.

सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 20 से 23 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ की संभावना है। उधर, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मैदानी क्षेत्रों सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी रात के समय मौसम में गर्मी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:सफाई ठेकेदार की बेटी का कमाल, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पास, बोली- सफलता का एकमात्र रास्ता कठिन परिश्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details