पटनाःमौसम विभाग ने बिहार में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभवाना जतायी है. अगले दो घंटे तक लोगों को सतर्क करने की अपील की है. पूर्वानूमान के अनुसार अगले तीन घंटे तेज गर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.
बिहार के जिलों में अलर्ट जारीः मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल जिले में अगले तीन घंटे में बारिश, वज्रपात और तेज हवा की संभावना है. इसके अलावे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के कुछ भागों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. आसपास के जिलों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावनाः 8 से 11 मई के बीच पूरे बिहार में बारिश का अनुमान है. 4 दिनों तक तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 11 से 12 मई के बीच पूर्वी और पश्चिम चंपारण. गोपालगंज, सीतामढ़ी, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और मधेपुरा में बारिश की संभावना है.
लोगों से सतर्कता बरतने की अपीलः इस दौरान मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि लोग सतर्क रहे. बारिश और वज्रपात होने पर खाली जगह से पक्का के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे के नजदीक से दूर रहें. किसानों से अपील की है कि इस दौरान खेतों में न जाए.
यह भी पढ़ेंःबिहार में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में ठनका गिरने से 5 की मौत, 12 झुलसे - died due to lightning in Bihar