उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ महोत्सव ; गायिका हर्षदीप कौर के सूफियाना सुरों पर थिरके, समापन आज - MEERUT MAHOTSAV 2024

मेरठ महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी, गायक शंकर महादेवन, कवि कुमार विश्वास, गायिका हर्षदीप कौर, नीति मोहन समेत कई कलाकारों ने दीं प्रस्तुतियां.

मेरठ महोत्सव में प्रस्तुति देतीं गायिका हर्षदीप कौर.
मेरठ महोत्सव में प्रस्तुति देतीं गायिका हर्षदीप कौर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 2:14 PM IST

मेरठ : बॉलीवुड गायिका हर्षदीप कौर ने मंगलवार रात मेरठ महोत्सव में सूफियाना अंदाज बिखेरा. हर्षदीप की प्रस्तुतियों और उनके सुरों का श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया. कैसी तेरी खुदगर्जी, ना धूप चुने छांव..., जुगणी दी...जैसे गीतों को सुनकर लोग उत्साह झूमने लगे.

मेरठ महोत्सव ; प्रस्तुति देतीं गायिका हर्षदीप कौर (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ महोत्सव में हर्षदीप कौर की प्रस्तुति से पहले कुंभ के विषय में गीत प्रस्तुत किया गया. मेरठ के इतिहास और उद्योग के विषय में वीडियो दिखाए गए. एक जिला उत्पाद और स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद हर्षदीप कौर ने मेरठ की धरा को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि सच्चे दिल से सपना पूरा हो जाता है. युवतियों को गीत समर्पित करते हुए उन्होंने सुनाया-हीर हीर ना आखो अडियो, मैं ते साहिबां होई. इस बीच वॉइस ऑफ इंडिया के विनर रहे सुमित सैनी के साथ हर्षदीप ने सांसों की माला पे सिमरूं पी का नाम... गीत की प्रस्तुति ने भी सबका दिल छू लिया.


इसके बाद हर्षदीप कौर ने सभी को मोबाइल टॉर्च जलाने का आह्वान किया और कैसी तेरी खुदगर्जी... वाला गीत गाया. इस पर युवाओं ने तालियों की बारिश कर दी. कुड़ी आसमानी हो गई... गीत की प्रस्तुति पर दर्शक उत्साहित होकर बैरीकेडिंग से बाहर आ गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. इसके अलावा हर्षदीप ने अपने फेवरेट गीत लंबी जुदाई... को सूफियाना अंदाज में पेश किया. जो तेरे खातिर पहले से ही उसे क्या तड़पाना, ओ जालिमा... की पेशकश भी गजब रही. हर्षदीप ने कहा कि मेरठ के लोग संगीत प्रेमी हैं. इसलिए मैं मेरठ आती रहती हूं.

यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने बिखेरा सुरों का जलवा, झूमते दिखे लोग - NEETI MOHAN IN MEERUT MAHOTSAV 2024

यह भी पढ़ें : Video: मेरठ महोत्सव में हेमा मालिनी ने नृत्य से पेश किया मां गंगा का अवतरण - HEMA MALINI

ABOUT THE AUTHOR

...view details