मेरठ: यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. हालांकि, कुछ सवालों के जवाब अभी वह देने से बचते नजर आए.
सवाल: मेरठ में आपके लिए किस तरह का माहौल है, क्या संभावनाएं देख पा रहे हैं?
जवाब:माहौल बहुत अच्छा है. हर तरफ मेरठ समेत देश में राममय माहौल है. जहां भी वे जाते हैं बहुत स्वागत हो रहा है. बहुत प्यार उन्हें मिल रहा है. उनके लिए वास्तव में अच्छा माहौल है. लोगों से मिल रहे सहयोग से वह प्रसन्न हैं.
सवाल:चुनाव लड़ने का यह उनका पहला अनुभव है, कैसा महसूस कर रहे हैं.
जवाब:बिल्कुल यह उनका पहला अनुभव है, जब वह कोई चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तो जनसंपर्क ही कर रहे हैं, जिसे हार्ड-कोर प्रचार करना कहते हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रचार करने के ढंग और तरीके को लेकर रणनीति बनाएंगे. संगठन जैसी चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाएगा, उसी के आधार पर आगे काम किया जाएगा.
सवाल: बचपन आपका मेरठ में ही गुजरा है, यहां की गलियों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, आज क्या परिवर्तन देखते हैं? क्या प्लान करके चल रहे हैं?
जवाब:मैं एक वक्त में एक ही काम करता हूं, जो पहले काम हाथ में होता है, उसी को लेकर आगे बढ़ता हूं. उससे आगे के चार काम मैं नहीं सोच पाता हूं. अभी तो उनका उद्देश्य यह है कि वह जनसंपर्क करें और मतदाताओं को मोटिवेट करें. उसके बाद परिणाम आएंगे और जब हम चुन कर आ जाएंगे तब हम सोचेंगे कि क्या क्या काम करने हैं.