ETV Bharat / sports

हैप्पी बर्थडे T20I क्रिकेट...! आज ही के दिन T20I क्रिकेट का हुआ जन्म, जानिए किन दो टीमों के बीच खेला गया था पहला मैच - HAPPY BIRTHDAY T20I CRICKET

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज से 20 साल पहले आज के ही दिन 17 फरवरी 2005 को ऑकलैंड में खेला गया था.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 17, 2025, 2:43 PM IST

हैदराबाद: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब कई देशों में टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को शुरू हुए 20 साल हो चुके हैं. दरअसल पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज से 20 साल पहले आज के ही दिन 17 फरवरी 2005 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे.

इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग और कीवी टीम के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग थे.

पोंटिंग की तूफानी पारी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रिकी पोंटिंग की धमाकेदार बल्लेबाजी (नाबाद 98) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पोंटिंग ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए.

215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. स्कॉट स्टायरिस (66) और ब्रेंडन मैकुलम (36) की अहम पारियों के बावजूद कीवी टीम 20 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल कैस्प्रोविच ने 4 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 2 विकेट लिए. पोंटिंग को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

टी20 क्रिकेट की शुरुआत क्यों हुई ?
टी20, क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है. पेशेवर स्तर पर इसे मूल रूप से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2003 में एक अंतर-काउंटी प्रतियोगिता के रूप में शुरू किया था. इसका उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना था, जिससे स्टेडियमों और टेलीविजन पर दर्शकों की संख्या बढ़े.

क्रिकेट की दुनिया में यह प्रारूप अब तक सफल रहा है. अधिकांश अंतरराष्ट्रीय दौरों में कम से कम एक टी20 मैच होता है. इसकी सफलता को देखते हुए, इसके ठीक दो साल बाद यानी 2007 में पहला टी20 विश्व कप आयोजित किया गया और महेंद्र सिंह की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीता.

भारत ने अपना पहला टी20 मैच कब खेला ?
भारतीय पुरुष टीम ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 1 दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गई थी.

भारतीय टीम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी थे. यह उनका पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. उस मैच को भारतीय टीम ने एक गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत लिया था. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान ग्रीम स्मिथ ने संभाली.

ये भी पढ़ें

T20 क्रिकेट में सिर्फ इन 4 बल्लेबाजों ने लगाए दोहरे शतक, दो भारतीय भी लिस्ट में शामिल

हैदराबाद: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब कई देशों में टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को शुरू हुए 20 साल हो चुके हैं. दरअसल पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज से 20 साल पहले आज के ही दिन 17 फरवरी 2005 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे.

इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग और कीवी टीम के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग थे.

पोंटिंग की तूफानी पारी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रिकी पोंटिंग की धमाकेदार बल्लेबाजी (नाबाद 98) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पोंटिंग ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए.

215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. स्कॉट स्टायरिस (66) और ब्रेंडन मैकुलम (36) की अहम पारियों के बावजूद कीवी टीम 20 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल कैस्प्रोविच ने 4 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 2 विकेट लिए. पोंटिंग को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

टी20 क्रिकेट की शुरुआत क्यों हुई ?
टी20, क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है. पेशेवर स्तर पर इसे मूल रूप से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2003 में एक अंतर-काउंटी प्रतियोगिता के रूप में शुरू किया था. इसका उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना था, जिससे स्टेडियमों और टेलीविजन पर दर्शकों की संख्या बढ़े.

क्रिकेट की दुनिया में यह प्रारूप अब तक सफल रहा है. अधिकांश अंतरराष्ट्रीय दौरों में कम से कम एक टी20 मैच होता है. इसकी सफलता को देखते हुए, इसके ठीक दो साल बाद यानी 2007 में पहला टी20 विश्व कप आयोजित किया गया और महेंद्र सिंह की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीता.

भारत ने अपना पहला टी20 मैच कब खेला ?
भारतीय पुरुष टीम ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 1 दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गई थी.

भारतीय टीम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी थे. यह उनका पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. उस मैच को भारतीय टीम ने एक गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत लिया था. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान ग्रीम स्मिथ ने संभाली.

ये भी पढ़ें

T20 क्रिकेट में सिर्फ इन 4 बल्लेबाजों ने लगाए दोहरे शतक, दो भारतीय भी लिस्ट में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.