झुंझुनू : झुंझुनू के न्यू हाउसिंग बोर्ड के करीब एक मेडिकल छात्र ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र की शिनाख्त 21 वर्षीय हार्दिक सैनी के रूप में हुई है, जो खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 1 का निवासी था. पिछले कई सालों से वो अपने परिवार के साथ झुंझुनू सिटी के आजाद नगर में रह रहा था.
कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने बताया कि मृतक हार्दिक सैनी मेडिकल का छात्र था. वो शहर के एक निजी कॉलेज से ओटी असिस्टेंट का कोर्स कर रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र बुधवार को सुबह करीब 6 बजकर 50 मिनट पर बाइक से रेलवे पटरी के पास आते दिखा गया था.