उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में हेमा मालिनी की हैट्रिक, वोट शेयर कम हुआ पर जीत 2019 जैसी, 2.93 लाख से ज्यादा वोटों से जीतीं - Mathura loksabha election results 2024 - MATHURA LOKSABHA ELECTION RESULTS 2024

मथुरा सीट पर हेमा मालिनी हैट्रिक मारती नजर आ रही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग होने के बावजूद बीजेपी यहां मजबूत स्थिति में नजर आई है. 2019 में हेमा मालिनी ने इस सीट पर 6 लाख 71 हजार 293 वोट हासिल करते हुए 2 लाख 93 हजार 471 वोट से जीत दर्ज की थी और वे यही रिकॉर्ड फिर दोहराती नजर आ रही हैं. हेमा मालिनी को 2019 के मुकाबले कम वोट मिले पर उनकी जीत के अंतर में फर्क नहीं आया.

MATHURA LOKSABHA ELECTION RESULTS 2024
मथुरा लोकसभा सीट से जीतीं हेमा मालिनी (ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:46 PM IST

मथुरा. उत्तरप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर जहां कांटे की टक्कर जारी है तो वहीं यूपी की सबसे चर्चित सीट मथुरा पर बीजेपी आसान जीत दर्ज करती नजर आ रही है. यहां बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को फिर से टिकट दिया था. हेमा मालिनी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर से 2 लाख 93 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हैं. हेमा मालिनी ने 2014 में 4 लाख वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की थी और 2019 के बाद अब ये उनकी जीत की हैट्रिक है.

मथुरा लोकसभा सीट के 2019 के नतीजे (ETV BHARAT GRAPHICS)

अब तक किसे मिले कितने वोट?

  • शाम 7.45 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को कुल 5 लाख 10 हजार 64 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के मुकेश धनगर को 2 लाख 16 हजार 657 वोट प्राप्त हुए.
  • शाम 6.30 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को कुल 4 लाख 98 हजार 140 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के मुकेश धनगर को 2 लाख 11 हजार 881 वोट प्राप्त हुए.
  • शाम 5.15 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को कुल 4 लाख 65 हजार 894 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के मुकेश धनगर को 1 लाख 97 हजार 042 वोट प्राप्त हुए.
  • शाम 4.15 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को कुल 4 लाख 35 हजार 421 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के मुकेश धनगर को 1 लाख 82 हजार 259 वोट प्राप्त हुए.

बीजेपी की सेफ सीट रही है मथुरा

मथुरा सीट को बीजेपी और आरएलडी का गढ़ कहा जाता है. 2019 व 2014 में हेमा मालिनी से पहले 2009 में इस सीट पर आरएलडी के जयंत चौधरी ने जीत दर्ज की थी. वहीं इसके पहले 2004 में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह यहां से जीते थे. बात करें 2024 के लोकसभा चुनाव की तो कांग्रेस ने यहां हेमा मालिनी के खिलाफ यूपी कांग्रेस के महासचिव मुकेश धनगर को उतारा. 2003 से छात्र संगठन से लेकर युवा कांग्रेस के कई पदों पर रहे मुकेश का यहां काफी दबदबा माना जाता रहा है. हालांकि, हेमा मालिनी को यहां हराना इतना आसान नहीं होगा.

Read more -

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; सपा-कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, 44 पर आगे, भाजपा को नहीं मिला राम का साथ

गौरतलब है कि मथुरा में दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग हुई थी.

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details