राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में 282 करोड़ से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इन खूबियों से होगा लैस - Cricket stadium in Bharatpur

International cricket stadium in Bharatpur, भरतपुर में 282.11 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इस क्रिकेट स्टेडियम का मास्टर प्लान तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. जानिए इस स्टेडियम में क्या होगा खास...

अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Etv Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 8:39 PM IST

भरतपुर.संभाग और पूर्वी राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अब जल्द ही भरतपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महत्वपूर्ण योजना के तहत इस क्रिकेट स्टेडियम का मास्टर प्लान तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. शहर में एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में 282.11 करोड़ की लागत से स्टेडियम तैयार किया जाएगा. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का ध्यान रखते हुए क्रिकेट ग्राउंड और प्रैक्टिस पिच तैयार किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में कई ऐसी खूबियां और सुविधाएं होंगी जो प्रदेश के किसी अन्य स्टेडियम में मौजूद नहीं हैं.

इन खूबियों से होगा लैस :आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एमएसजे कॉलेज ग्राउंड की 42.21 बीघा जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए 282.11 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. यह मास्टर प्लान तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. इस स्टेडियम में साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, कई तरह की प्रैक्टिस पिच, क्लब हाउस, वॉकिंग ट्रैक और पार्किंग एरिया डेवलप किए जाएंगे.

पढ़ें.भरतपुर में 70 करोड़ की लागत से बनेगा बायोलॉजिकल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर और लॉयन का दीदार

अलग-अलग देश के हिसाब की पिच :स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए काली मिट्टी, लाल मिट्टी, सिंथेटिक आदि 12 प्रकार की पिच तैयार की जाएंगी. इनमें अलग-अलग देशों के स्टेडियम की पिचों की खूबियों को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि हमारे क्रिकेट खिलाड़ी उसी अनुरूप प्रैक्टिस कर सकें और मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकें. मास्टर प्लान में बताया गया है कि स्टेडियम में फ्लड लाइट और उनके इंस्टॉलेशन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. ये फ्लड लाइट उच्च गुणवत्ता वाली होंगी. माना जा रहा है कि अभी तक इस तरह की फ्लड लाइट का इस्तेमाल प्रदेश के किसी स्टेडियम में नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में फिलहाल कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पूर्वी राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जयपुर या दिल्ली का रुख करना पड़ता है. भरतपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद पूर्वी राजस्थान के खिलाड़ियों की प्रतिभा में और निखार आएगा. इतना ही नहीं पड़ोसी उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा समेत कई जिलों के खिलाड़ियों को भी सुविधा का लाभ मिलेगा.

पढ़ें.35 हजार दर्शक की क्षमता, 12 तरह की पिच होंगी तैयार, भरतपुर में बनेगा राजस्थान का नंबर 1 क्रिकेट स्टेडियम

Last Updated : Jul 2, 2024, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details