रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के मेट्रो पोलिस कॉलोनी में घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने महिला भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला किया. हमले में युवक को कई गंभीर चोटें आई हैं. युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 5 नकाबपोश बदमाश लोहे की रॉड से युवक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. महिला भाजपा नेता, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद प्रतिनिधि रह चुकी हैं.
घटना के मुताबिक, रविवार देर रात उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो पोलिस कॉलोनी में कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला भाजपा नेता मधुराय भाटिया के बेटे पीयूष राय भाटिया पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला उस समय हुआ जब पीयूष नैनीताल से घर लौटा और अपनी गाड़ी से सामान निकाल रहा था. हमले की घटना सीसीवीटी कैमरे में भी कैद हुई.
मुंह पर कपड़ा और हाथ में रॉड: सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा सकता है कि पांचों हमलावर कार से आए. सभी ने मुंह पर कपड़ा, हाथों में रॉड और धारदार हथियार ले रखा था. आसपास और घर में मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया तो हमलावर मौके से भाग गए. जिसके बाद परिजनों खून से लथपथ पीयूष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.