उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

छत्तीसगढ़ में शहीद जवान राम अशीष यादव का पार्थिव शरीर लाया गया पैतृक गांव, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 4:01 PM IST

छत्तीसगढ़ में शहीद जवान राम अशीष यादव (Martyred soldier Ram Ashish Yadav) का पार्थिव शरीर मंगलवार को बलिया में उनके पैतृक गांव असनवार लाया गया. यहां डीएम, एसपी समेत कई लोगों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Etv Bharat martyred-soldier-ram-ashish-yadav-body-brought-to-his-native-village-in-ballia
Etv Bharat छत्तीसगढ़ में शहीद जवान राम अशीष यादव का पार्थिव शरीर लाया गया पैतृक गांव

डीएम, एसपी समेत कई लोगों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये

बलिया: छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सली हमले में शहीद सेना के जवान राम अशीष यादव का पार्थिव शरीर (Ram Ashish body brought to Ballia) मंगलवार को बलिया में उनके पैतृक गांव असनवार लाया गया. शहीद के शव को देखते ही गांव में सभी लोगों की आखें नम हो गयीं. बलिया पुलिस ने शहीद जवान राम अशीष यादव को सलामी दी. इस मौके पर बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, एसएचओ संजय शुक्ला, सीओ सदर शुभ सुचित, एसडीएम सदानंद सरोज समेत नजदीकी गांवों के लोग मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सली हमला हुआ था. इसमें बलिया के रहने वाले सैनिक राम अशीष यादव शहीद हो गये. वह 50 वर्ष के थे. जब ये सूचना उनके गांव पहुंची, तो वहां मातम पसर गया. राम अशीष का परिवार छत्तीसगढ़ में ही रहता है. गाव के लोगों के अनुरोध के कारण शव को सेना पैतृक गांव असनवार लेकर आयी. यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शोकाकुल परिजनों से बात करते अधिकारी

वहीं शहीद सैनिक के भाई और सेना से रिटायर सूबेदार रामसेवक यादव ने कहा कि भाई को शहीद होने से वह दुखी हैं. उनको गर्व है कि भारत माता की रक्षा करते हुए उनका भाई शहीद हो गया. वर्ष 2022 में भी असनवार गांव के रहने वाले सेना में सूबेदार रामबदन यादव बार्डर पर देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गये थे. अब गांव का एक और लाल देश की रक्षा के लिए शहीद हो गया. सेना के जवान राम अशीष यादव के घर पर सभी की आखें नम दिखीं. शहीद (Martyred soldier Ram Ashish Yadav) के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गयीं.

ये भी पढ़ें- दारोगा ने NRI से की अभद्रता, गाली-गलौज के साथ मारने के लिए उठाया जूता, देखें VIDEO

Last Updated : Feb 27, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details