सीतापुर: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का मुकदमा दर्ज होने से उनकी लोकेशन भले ही न ट्रेस हो पा रही हो, लेकिन वह पूरे मामले पर नजर गड़ाकर खुदको बचाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं. बुधवार को पीड़िता के पति द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
रेप पीड़िता के पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सांसद राकेश राठौर लगातार उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने व सुलह करने का दबाव बना रहे हैं. सांसद राकेश राठौर व उनके पुत्र रत्नम राठौर की शह पर बुधवार को सोशल मीडिया पर कोमल राठौर, गोपाल जी राठौर, अनिल राठौर फिरोजाबाद, विष्णु राठौर इटावा, जुगेंद्र राठौर इटावा द्वारा रेप पीड़िता के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की और कराई जा रही हैं. पीड़िता के पति ने तहरीर के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के स्क्रीन शॉट भी पुलिस उपलब्ध कराए गए हैं. पीड़ित का कहना है कि इस कार्य से पीड़िता व उसका परिवार सदमे में है. पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.
सांसद की लोकेशन ट्रेस न हो पाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज हो चली है. इसी के चलते पुलिस द्वारा सांसद प्रतिनिधि वसीउल्ला खां निवासी मन्नी चौराहा को मंगलवार रात उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उनके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. वहीं, गुरुवार को सांसद के भाई अनुपम राठौर की दुकान पर काम करने वाले धर्मेंद्र कुमार निवासी लोनियनपुरवा को भी हिरासत में लिया गया है. इसके बाद सांसद राकेश राठौर की आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की गई है. सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह कार्रवाई असंवैधानिक व मानवाधिकार के विरुद्ध है.
इसे भी पढ़ें-पत्नी को तलाक देकर तुम्हें पत्नी बनाऊंगा, कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और रेप पीड़िता का ऑडियो वायरल
इसे भी पढ़ें-सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप केस, शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहे थे शोषण