रायबरेली : दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट न लगाने पर बड़ी कीमत अदा करनी पड़ सकती है. परिवहन विभाग ऐसे लोगों के वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की योजना बना रहा है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा.
जनआंदोलन चलाये जाने की आवश्यकता : लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ के लिये जाते समय परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह कुछ देर के लिये रविवार को रायबरेली में रुके. परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बाइक सवार युवाओं की मौत हो रही है, जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ चिंतित हैं.
उन्होंने बताया कि सीएम ने सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं का औसत 50 प्रतिशत तक घटाए जाने की आवश्यकता है. इस लक्ष्य को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के चलने से मृत्यु का रेशियो बढ़ा है, जिसे लेकर जनआंदोलन चलाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति यही रही तो बिना हेलमेट चलने वालों के वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जा सकता है.
'कई देश के लोग महाकुंभ में कर रहे स्नान' : परिवहन मंत्री ने कहा कि वे आज अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं. अखिलेश यादव को यह अच्छा नहीं लगा रहा है कि पूरा देश महाकुंभ की तरफ चल पड़ा है. आज कई देश के लोग महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं. भारत की संस्कृति को स्वीकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी आज मृतप्राय हो चुकी है. यह राहुल गांधी के नेतृत्व के कारण हो रहा है. परिवारवाद के कारण नेतृत्व को बढ़ने नहीं दिया, जिसके कारण कांग्रेस समाप्त हो रही है.
यह भी पढ़ें : 'मैंने संगम में स्नान किया अब गंगा कैसे धुलोगे'... अखिलेश का BJP से सवाल, बोले- महाकुम्भ में भाजपा सरकार महाफेल - AKHILESH YADAV IN KANPUR