धौलपुरःकोतवाली थाना इलाके में गंगाबाई बगीची मोहल्ला स्थित 28 साल की विवाहिता ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना के बारे में पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को अवगत करा दिया है. शव का बाद में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी हरि नारायण ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक गृह क्लेश का बताया जा रहा है. इसके चलते विवाहिता ने आत्महत्या की है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.