कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक विवाहिता के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला कुछीला थाना क्षेत्र के मुखरावं गांव का है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही उनमें ससुराल पक्ष को लेकर आक्रोश भी है. उनका कहना है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
गला दबाकर विवाहिता की हत्या:मिली जानकारी के अनुसार, कुछीला थाना क्षेत्र में गला दबाकर विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतका की पहचान कुछीला थाना क्षेत्र के मुखरावं गांव निवासी आकाश राम की पत्नी राजमुनी देवी के रूप में हुई है.
दहेज में बाइक की मांग: वहीं, सदर अस्पताल में पहुंचे विवाहिता के पिता बक्सर जिला के सिकरौड़ थाना क्षेत्र निवासी अश्विनी राम ने बताया कि शुक्रवार रात उनकी अपनी बेटी से फोन पर बात हुई थी. जहां लड़की द्वारा कहा गया था कि उसके ससुराल वाले उसे टॉर्चर कर रहे है. उसके पति द्वारा मारपीट भी किया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को दहेज में बाइक की मांग को लेकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा:जबकि लड़के के पक्ष से मृतका के ससुर पाना राम ने बताया कि ''रात को पति-पत्नी का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद पति बाहर चला गया और पत्नी ने अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.''बता दें किसुबह मायके वालों ने ससुराल वालों के यहां पुलिस भेज दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही इस मामले को लेकर जांच में जुटी गई है.
इसे भी पढ़े- 'दहेज में चेन और बाइक नहीं देने पर गला दबाकर मार डाला', ससुराल में विवाहिता की हत्या का आरोप - Murder In Kaimur