पटना: बिहार में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित है तो वहीं रेल यातायात भी पिछले महीने से प्रभावित हो रही है. आज शनिवार को पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाले दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 घंटे से लेकर के 10 घंटे तक लेट चल रही है. आलम यह है की देश की राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली राजधानी तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 6 घंटे देरी से चल रही है.
ये ट्रेनें चल रही है लेट: 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 4 घंटा लेट आई है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 6 घंटा लेट आई है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है. 13238 कोटा मथुरा पटना अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट है पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 7:30 में है. 20802 इस्लामपुर मगर सुपर फास्ट 7 घंटा लेट से चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:48 बजे था.
विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटा लेट: 13484 दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 घंटा लेट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 20:45 बजे है. 12363 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है. 12306 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी का आने का समय 4:20 है.