पटना:बिहार में मौसम के करवट लेने से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को भले ही निजात मिल गई हो लेकिन अब तेज बारिश और आंधी ने जीना मुहाल कर दिया है. आसमान से बरसती आफत ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है. बुधवार को लगभग 10 जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पिछले 24 घंटे में बिहार के विभिन्न जिलों में ठनका गिरने से 5 लोगों के मौत की सूचना है.
गया में दो और पूर्वी चंपारण में 1 की मौत: गया में ठनका गिरने से दो की मौत हो गई है जबकि 10 लोग झुलस गए हैं. मृतकों की पहचान सरोज देवी (54 वर्षीय) निवासी ग्राम बारा बैजदा, विश्वनाथ यादव (45 वर्षीय) निवासी ग्राम डंगरा) के रूप में हुई है. वहीं पूर्वी चंपारण में एक की मौत हो गई है.
नवादा में 1 युवक की मौत: वहीं नवादा में तेज आंधी और पानी के बाद वज्रपात हुई ,जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है, जहां परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के एकतारा गांव हुई है. मृतक की पहचान एकतारा गांव निवासी बालेश्वर राजवंशी का पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
"युवक शौच करने के लिए घर से बाहर बधार की ओर गया हुआ था. तभी तेज वर्षा के बाद वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में वह आ गया. उसकी तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई".- मृतक के परिजन