लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक साथ कई छात्राओं के बेहोश जाने से यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा तफरी मच गई. विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में इंट्राम्यूरल स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दौरान ये घटना घटी.सभी बीमार छात्राओं को आनन फानन में अस्त्पाल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दरअसल, एलयू में इंट्राम्यूरल स्पोर्ट्स फेस्ट के फाइनल राउंड में भाग लेने मंगलवार को काफी स्टूडेंट्स पहुंचे थे. इस दौरान 100 मीटर रेस में भाग लेने पहुंची कई छात्राएं दौड़ पूरी करने से पहले ही बेहोश होकर गिर गई.
बताया जा रहा है कि, लखनऊ यूनिवर्सिटी शारीरिक शिक्षा विभाग में बीते कई दिनों से इंट्राम्यूरल स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. अब तक कई राउंड के इवेंट्स हो चुके हैं. मंगलवार को फाइनल राउंड आयोजित थे. जिसको लेकर सुबह 6 बजे से ही काफी छात्र छात्राएं फेस्ट में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान 100 मीटर स्प्रिंट रनिंग के इवेंट में जब छात्राओं ने दौड़ लगाई तो कई गर्मी में बेहाल हो गई. इनमें से कुछ बेहोश होकर गिरने लगी.