पटना:राजद के सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह की भीड़ तेजस्वी यादव की इस यात्रा के दौरान दिख रही है, वह कहीं ना कहीं बदलाव का संकेत दे रहा है. मनोज झा ने कहा कि बिहार के लोग जाति धर्म मंदिर मस्जिद से ऊपर उठकर सोचने लगे हैं.
लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव तेजस्वी की यात्रा में उमड़ रही भीड़- मनोज झा:राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव जब सरकार में थे तो लगातार युवाओं को नौकरी दी गई. बिहार के लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई गई और अब इसके परिणाम साफ - साफ दिख रहे हैं. जब तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलते हैं तो भारी संख्या में लोग उनका इंतजार कर रहे हैं.
"मैं 20 फरवरी से ही इस यात्रा में हूं और पहली बार बिहार में इस तरह का देख रहा हूं कि भारी भीड़ जहां भी तेजस्वी यादव जा रहे हैं उमड़ रही है. अभी तक तेजस्वी यादव 27 जिले का दौरा कर चुके हैं और कल से हम लोगों ने रोड शो शुरू किया है. पटना से हम लोग दिन के सुबह 11:00 बजे निकले तो रात में 2:30 बजे सुपौल पहुंचे हैं."- मनोज झा, आरजेडी सांसद
जन विश्वास यात्रा में मौजूद लोग 'युवाओं को तेजस्वी पर विश्वास':मनोज झा का दावा है कि तेजस्वी के रोड शो में क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिला क्या युवा सभी में शामिल हो रहे थे और सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी. उन्होंने कहा कि आप समझ लीजिए युवा निश्चित तौर पर अब तेजस्वी यादव पर विश्वास करने लगे हैं. क्योंकि युवाओं के लिए तेजस्वी जी ने बहुत बड़ा काम किया है.
'बिहार में बदलाव का जनता ने बनाया मन':उन्होंने कहा कि कहीं भी हम लोग सभा में जाते हैं तो युवा कहते हैं तेजस्वी मतलब नौकरी, तेजस्वी मतलब अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, इस तरह के नारे लगातार लग रहे हैं. इसका संकेत साफ है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. मनोज झा ने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव का साफ संकेत दे दिया है. विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव हो कभी भी हो, जनता बदलाव चाहती है और तेजस्वी के यात्रा में यह संकेत पूरी तरह से दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव होगा और जनता ने यह मन भी बना लिया है.
ये भी पढ़ेंः26 फरवरी को अररिया में तेजस्वी का रोड शो, यहीं से किशनगंज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा
ये भी पढ़ेंः'2 मार्च को सब पटना पहुंच जाइये, 3 मार्च को लालू जी बात करेंगे', तेजस्वी की बात सुन झूम उठी भीड़