भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह पर धोखे से पैसा कमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राव दान सिंह का बेटा जमानत पर है. 9 हजार करोड़ रुपये के गबन का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जबकि भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह एक किसान के बेटे हैं. वो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं.
मनोहर लाल का राव दान सिंह पर वार: मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को लेकर कहा कि चुनाव में कुछ लोग पैसा बहाने का काम करेंगे. इसलिए इनकी चौकीदारी खुद मतदाताओं को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए शराब व पैसा बांटने वाले लोगों के झांसे में जनता को नहीं आना चाहिए. ऐसे लोगों के मकसद को फूल के निशान पर मोहर लगाकर जवाब देना चाहिए.
मनोहर लाल ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यहां के मतदाताओं का जमीर जीवित है. वो किसी भी झांसे में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी शराब या नगदी बांटने का मामला आए, तो मतदाता चुनाव आयोग या उन्हें सूचित करें.
'राहुल और पीएम मोदी की तुलना नहीं': रैली में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में इतने मजबूत नेता बन गए हैं कि दुनिया का कोई भी देश जब तकलीफ में होता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिलाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढक़र तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. आज लोग नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी की तुलना करते हैं, तो राहुल गांधी को कही भी खड़ा नहीं पाते.