जींद: जिला कारागार में कैद बंदी द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर बंदी के खिलाफ प्रिजनर एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
2024 से जेल में बंद है आरोपी कैदीः जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अगस्त 2024 से डूमरखां खुर्द गांव निवासी नवीन उर्फ नवी जेल में बंदी है. नवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेल के अंदर के अपने फोटो को अपलोड किया है. जेल में बंद बंदी के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने की घटना को जेल महानिदेशक ने गंभीरता से लिया है.
डीजी जेल के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाईः जेल महानिदेशक ने जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर बंदी द्वारा जेल के अंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड करने की जांच के आदेश देते हुए बंदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए. साथ ही जेल महानिदेशक ने इस मामले में जेल सुरक्षा में तैनात कर्मियों की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
प्रिजनर और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जः जब सोशल मीडिया पर अपलोड किए फोटो का विश्लेषण किया तो बंदी की पहचान गांव डूमरखां खुर्द निवासी नवीन के रूप में हुई. जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने बंदी नवीन उर्फ नवी के खिलाफ प्रिजनर एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शनिवार को साइबर थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि "जेल उपाधीक्षक से शिकायत मिली थी. फिलहाल बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है."