ETV Bharat / state

नूंह के शहर-शहर में अतिक्रमण का बोलबाला, भारी जाम से राहगीर परेशान - ENCROACHMENT IN NUH

नूंह में अतिक्रमण से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिलेभर में अतिक्रमण का बोलबाला है.

encroachment in nuh
encroachment in nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 4:21 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 4:40 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में अतिक्रमण के चलते राहगीरों द्वारा भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नूंह जिले के करीब सभी शहरों-कस्बों में अतिक्रमण का पूरा बोलबाला है. अतिक्रमण के चलते वाहन तो दूर, पैदल चलना तक दूभर हो रहा है. बता दें कि नूंह, फिरोजपुर झिरका, बडकली चौक, पिनगवां, पुनहाना, तावडू शहरों व कस्बों में दुकानदारों के आगे रेहड़ी व पटरी और उसके बाद अवैध पार्किंग में वाहनों का खड़ना कर देना जाम जैसे हालात पैदा कर रहा है.

लोगों को हो रही परेशानी: जिला प्रशासन समय-समय पर बुलडोजर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के नाम पर खाना पूर्ति करता है. लेकिन चंद दिन बाद सफेदपोशों की मदद से फिर से दुकानदार इत्यादि लोग अतिक्रमण कर लेते हैं. अतिक्रमण के चलते लोगों को समय व धन की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, नूंह जिले में गांवों से करीब 10-20 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग शहर में कस्बे बसे हुए हैं. जहां रोजाना हजारों लोग सामान की खरीदारी करने आते हैं.

encroachment in nuh (Etv Bharat)

लापरवाह अधिकारियों पर आरोप: नूंह जिले के शहरों-कस्बों में अतिक्रमण का स्थाई समाधान कब और कैसे होगा, इसका पुख्ता जवाब किसी के पास नजर नहीं आ रहा है. सबसे बदतर हालात पिनगवां, पुनहाना और बडकली चौक के हैं. जहां पर हर दिन जाम लगना आम बात हो चली है. कहने को तो ट्रैफिक पुलिस में होमगार्ड के जवान यदा कदा दिखाई देते हैं, लेकिन वह पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते नजर नहीं आते. शिकायत तो ये भी आती है कि होमार्ड के कई जवान ऑटो इत्यादि सवारी ढोने वाले वाहनों से चंदा तक की वसूली भी करते हैं. आए दिन लोगों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में सीवरेज ब्लॉकेज पर बवाल, सड़कों पर उतरे स्थानीयों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत, सीएम नायब सैनी ने जताया हादसे पर दुख

नूंह: हरियाणा के नूंह में अतिक्रमण के चलते राहगीरों द्वारा भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नूंह जिले के करीब सभी शहरों-कस्बों में अतिक्रमण का पूरा बोलबाला है. अतिक्रमण के चलते वाहन तो दूर, पैदल चलना तक दूभर हो रहा है. बता दें कि नूंह, फिरोजपुर झिरका, बडकली चौक, पिनगवां, पुनहाना, तावडू शहरों व कस्बों में दुकानदारों के आगे रेहड़ी व पटरी और उसके बाद अवैध पार्किंग में वाहनों का खड़ना कर देना जाम जैसे हालात पैदा कर रहा है.

लोगों को हो रही परेशानी: जिला प्रशासन समय-समय पर बुलडोजर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के नाम पर खाना पूर्ति करता है. लेकिन चंद दिन बाद सफेदपोशों की मदद से फिर से दुकानदार इत्यादि लोग अतिक्रमण कर लेते हैं. अतिक्रमण के चलते लोगों को समय व धन की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, नूंह जिले में गांवों से करीब 10-20 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग शहर में कस्बे बसे हुए हैं. जहां रोजाना हजारों लोग सामान की खरीदारी करने आते हैं.

encroachment in nuh (Etv Bharat)

लापरवाह अधिकारियों पर आरोप: नूंह जिले के शहरों-कस्बों में अतिक्रमण का स्थाई समाधान कब और कैसे होगा, इसका पुख्ता जवाब किसी के पास नजर नहीं आ रहा है. सबसे बदतर हालात पिनगवां, पुनहाना और बडकली चौक के हैं. जहां पर हर दिन जाम लगना आम बात हो चली है. कहने को तो ट्रैफिक पुलिस में होमगार्ड के जवान यदा कदा दिखाई देते हैं, लेकिन वह पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते नजर नहीं आते. शिकायत तो ये भी आती है कि होमार्ड के कई जवान ऑटो इत्यादि सवारी ढोने वाले वाहनों से चंदा तक की वसूली भी करते हैं. आए दिन लोगों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में सीवरेज ब्लॉकेज पर बवाल, सड़कों पर उतरे स्थानीयों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत, सीएम नायब सैनी ने जताया हादसे पर दुख

Last Updated : Feb 16, 2025, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.