चंडीगढ़ः 53वां रोज फेस्टिवल का आयोजन चंडीगढ़ के रोज गार्डन में किया जाएगा. 21 से 23 फरवरी को आयोजित होने वाले इस रोज फेस्टिवल फेस्टिवल के लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दर्शक इस बार 800 से ज्यादा वैरायटी के गुलाब का दिदार कर पाएंगे. बजट की कमी के कारण आयोजन का खर्चा भी मेले में लगने वाले स्टॉलों के किराये से वसूला जाएगा. कहा जा सकता है कि इस बार नगर निगम बिना किसी आर्थिक जिम्मेदारी के रोज फेस्टिवल करवाने जा रहा है.
फूड स्टॉल एरिया से मिलेगा 16.5 लाख किराया:
इस बार का रोज फेस्टिवल जहां सबसे कम बजट वाला रोज फेस्टिवल मनाया जा रहा है. नगर निगम की ओर से फूड स्टॉल एरिया को साढ़े 16 लाख में किराए पर दिया गया है. बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया प्ले एरिया भी साढ़े चार लाख में किराए पर दिया गया है. जमीन किराए पर दिए जाने से जहां नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गया है. वहीं इन जगहों से आने वाले किराए के पैसे से नगर निगम रोज फेस्टिवल में अपने कर्मचारियों और सजावट में आने वाले खर्च को निपटाएगा.
स्पॉन्सरों के भरोसे होंगे कार्यक्रम:
वहीं दूसरी ओर लेजर वैली में करवाए जा रहे म्यूजिकल नाइट भी सरकारी विभागों की मदद से कराए जाएंगे. जहां बॉलीवुड सिंगर और पंजाबी सिंगर को स्पॉन्सर करने के लिए नॉर्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला की ओर से स्पॉन्सर किया गया है. वहीं स्थानीय कलाकार को ललित कला अकादमी चंडीगढ़ की ओर से स्पॉन्सर किया गया है.