ETV Bharat / state

38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत - 38TH NATIONAL GAMES

38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य जीता है, वो शनिवार को घर पहुंचे.

38TH NATIONAL GAMES
पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 3:50 PM IST

सिरसा: 38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव की महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. जिले का नाम रोशन करने वाली चारों खिलाड़ी शनिवार को जब सिरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो संस्थान, परिजनों और खेल प्रेमियों ने फूल मालाएं और नोटों से उनका स्वागत किया.

स्वागत के दौरान विजेता खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक विजयी जुलूस निकाला गया. रास्तें में विभिन्न कॉलोनियों के खेल प्रेमियों की ओर से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक (Etv Bharat)

इन्होंने जीता पदक : एमएसजी भारतीय खेल गांव की स्विमिंग कोच डॉ. रीटा देवी ने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निभा कुमारी इन्सां ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में स्वर्ण पदक जीता है. इसमें रनिंग, शूटिंग और स्विमिंग होती है. वहीं, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के टेट्रैथलॉन इवेंट में कांस्य पदक जीता है. इसमें रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग और फेंसिंग शामिल होती है. इन्हीं खेलों में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की काव्या और सोनमीत ने वाटरपोलो खेल में और रिया सहारन व कॉलेज की संजना ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में प्रतिभागी रही है.

हमने शत प्रतिशत दिया : सिरसा पहुंचने पर खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए कहा कि इस बार का राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित हुआ था, जहां उन्होंने अपने शत प्रतिशत दिया और पदक जीता है. इसकी उन्हें बहुत खुशी है.

इसे भी पढ़ें : नेशनल गेम्स में हरियाणा के शूटर अनीष ने जीता गोल्ड, 25 मीटर रैपिड फायर में मिला पदक

सिरसा: 38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव की महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. जिले का नाम रोशन करने वाली चारों खिलाड़ी शनिवार को जब सिरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो संस्थान, परिजनों और खेल प्रेमियों ने फूल मालाएं और नोटों से उनका स्वागत किया.

स्वागत के दौरान विजेता खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक विजयी जुलूस निकाला गया. रास्तें में विभिन्न कॉलोनियों के खेल प्रेमियों की ओर से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक (Etv Bharat)

इन्होंने जीता पदक : एमएसजी भारतीय खेल गांव की स्विमिंग कोच डॉ. रीटा देवी ने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निभा कुमारी इन्सां ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में स्वर्ण पदक जीता है. इसमें रनिंग, शूटिंग और स्विमिंग होती है. वहीं, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के टेट्रैथलॉन इवेंट में कांस्य पदक जीता है. इसमें रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग और फेंसिंग शामिल होती है. इन्हीं खेलों में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की काव्या और सोनमीत ने वाटरपोलो खेल में और रिया सहारन व कॉलेज की संजना ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में प्रतिभागी रही है.

हमने शत प्रतिशत दिया : सिरसा पहुंचने पर खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए कहा कि इस बार का राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित हुआ था, जहां उन्होंने अपने शत प्रतिशत दिया और पदक जीता है. इसकी उन्हें बहुत खुशी है.

इसे भी पढ़ें : नेशनल गेम्स में हरियाणा के शूटर अनीष ने जीता गोल्ड, 25 मीटर रैपिड फायर में मिला पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.