ETV Bharat / sports

Shocking: वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सके, चेस ग्रैंड स्लैम में रहे अंतिम स्थान पर - WORLD CHAMPION D GUKESH

German Freestyle Chess Grand Slam: विश्व चैंपियन डी. गुकेश फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में 8वें स्थान पर रहे.

वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश
वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 15, 2025, 9:49 PM IST

हैम्बर्ग: जर्मनी के हैम्बर्ग में खेले गए फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में विश्व चैंपियन डी गुकेश एक भी मैच नहीं जीत सके, जिसकी वजह से उन्हें अंतिम स्थान 8वें नंबर पर रहना पड़ा. टूर्नामेंट में सातवें स्थान के प्लेऑफ मैच के दूसरे गेम में डी गुकेश को ईरान के अली रेजा फिरोजा ने 1.5-0.5 से हरा दिया. टूर्नामेंट को जर्मनी के ही विन्सेंट कीमर ने जीता.

टूर्नामेंट की रैंकिंग: 1. विंसेंट कीमर (जर्मनी), 2. फैबियानो कारुआना (यूएसए), 3. मैग्नस कार्लसन (नॉर्थ), 4. जावोखिर सिंदारोव (उज्बेकिस्तान), 5. हिकारू नाकामुरा (यूएसए), 6. नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान), 7. अलीरेजा फिरोजा (ईरान), 8. डी गुकेश (भारत)

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश प्रज्ञानंदा से हारे

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद यह पहला मौका नहीं है जब डी. गुकेश को हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले वो 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन जी में खेले गए टाटा स्टील मास्टर्स 2025 में अपने ही देश के खिलाड़ी प्रज्ञानंदा से हार गए थे.

पिछले ही साल गुकेश विश्व शतरंज चैंपियन बने थे

बता दें कि 12 दिसंबर 2024 को, डी गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह कारनामा अंजाम दिया था. जिसके साथ गुकेश ने रूसी दिग्गज गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जो 1985 में 22 साल की उम्र में चैंपियन बने थे. जिसकी वजह से डी गुकेश को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान 'खेल रत्न' से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ें

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया, पहली बार जीता शतरंज का यह बड़ा खिताब

डी गुकेश बने सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास

हैम्बर्ग: जर्मनी के हैम्बर्ग में खेले गए फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में विश्व चैंपियन डी गुकेश एक भी मैच नहीं जीत सके, जिसकी वजह से उन्हें अंतिम स्थान 8वें नंबर पर रहना पड़ा. टूर्नामेंट में सातवें स्थान के प्लेऑफ मैच के दूसरे गेम में डी गुकेश को ईरान के अली रेजा फिरोजा ने 1.5-0.5 से हरा दिया. टूर्नामेंट को जर्मनी के ही विन्सेंट कीमर ने जीता.

टूर्नामेंट की रैंकिंग: 1. विंसेंट कीमर (जर्मनी), 2. फैबियानो कारुआना (यूएसए), 3. मैग्नस कार्लसन (नॉर्थ), 4. जावोखिर सिंदारोव (उज्बेकिस्तान), 5. हिकारू नाकामुरा (यूएसए), 6. नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान), 7. अलीरेजा फिरोजा (ईरान), 8. डी गुकेश (भारत)

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश प्रज्ञानंदा से हारे

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद यह पहला मौका नहीं है जब डी. गुकेश को हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले वो 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन जी में खेले गए टाटा स्टील मास्टर्स 2025 में अपने ही देश के खिलाड़ी प्रज्ञानंदा से हार गए थे.

पिछले ही साल गुकेश विश्व शतरंज चैंपियन बने थे

बता दें कि 12 दिसंबर 2024 को, डी गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह कारनामा अंजाम दिया था. जिसके साथ गुकेश ने रूसी दिग्गज गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जो 1985 में 22 साल की उम्र में चैंपियन बने थे. जिसकी वजह से डी गुकेश को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान 'खेल रत्न' से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ें

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया, पहली बार जीता शतरंज का यह बड़ा खिताब

डी गुकेश बने सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.