हिसार: जिले के उकलाना से एक कबड्डी खिलाड़ी सोनू कूडू ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का टैटू गुदवाया है. जब सीएम सैनी को युवक ने अपना टैटू दिखाया, तो सीएम ने खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया.
सीएम ने युवक की छाती पर देखा अपना टैटू : दरअसल, खिलाड़ी सोनू आज हिसार के सुशील भवन में सीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे. और सीएम नायब सिंह सैनी हिसार में मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीन पोपली के नामांकन के लिए पहुंचे थे. जब नायब सैनी दूसरे कार्यक्रमों में जाने लगे तो बीच रास्ते में कबड्डी खिलाड़ी सोनू कुडू ने अपनी कमीज उतारी और सीएम नायब सिंह सैनी को दिखाई. सीएम सैनी ने युवक की छाती पर गुदवाया हुआ अपना टैटू देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान लिपट गई, और उन्होंने युवक से कुछ बातें की.
युवक बोला- सीएम सैनी एक प्रसिद्ध सीएम : उकलाना के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सोनू कूडू ने बताया कि मैं सीएम को फोटो दिखाने के लिए आया था. वे अच्छे से मिले हैं. उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी सबके दिल में बसते हैं. मैंने अपनी छाती पर हरियाणा के सबसे लोकप्रिय सीएम का टैटू बनाया है. मैं पहले भी दो बार उनसे मिल चुका हूं. उन्होंने कहा कि खेलो में भाजपा सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. सीएम नायब सैनी एक प्रसिद्ध सीएम है.
इसे भी पढ़ें : हिसार पहुंचे सीएम नायब सैनी, मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली के पक्ष में जनता से की वोट की अपील
इसे भी पढ़ें : हिसार में कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे सीएम नायब सैनी, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या होगी खासियत