मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर में धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव, एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील - Mandsaur Stone Pelting

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 5:27 PM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. आरोप हैं कि जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंक दिया, जिससे बवाल हो गया. जानकारी लगती है भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया. वहीं पुलिस व प्रशान से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

MANDSAUR JULOOS PATHRAO
एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील (Etv Bharat)

मंदसौर. सोमवार को एक पक्ष के धार्मिक जुलूस के दौरान घटी इस घटना के बाद बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा हो गए. मंदसौर पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया है. मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने वीडियो जारी कर घटना के बारे में भ्रामक जानकारी नहीं फैलाने और अफवाहों पर ध्यान ना देकर शांति बनाए रखने की अपील की.

मामले की जानकारी देते एसपी (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंदसौर में नेहरू बस स्टैंड के पास किसी बात पर दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए. कथित तौर पर जुलूस में कुछ असामाजित तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंक दिया, जिससे बाद बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. तनाव पूर्ण स्थिति बनते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. एसपी अभिषेक आनंद ने कहा, '' दोनों पक्षों की ओर से कुछ शिकायतें सामने आई हैं, जिस पर पुलिस संज्ञान लेकर जांच कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है औऱ सभी पक्षों से अपील करूंगा कि भ्रामक जानकारी ना फैलाएं और शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें.''

मंदसौर में धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव (Etv Bharat)

Read more -

मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां

गौरतलब है कि इस घटना के बाद मंदसौर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स की तैनाती की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details