मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर पुलिस की आचार संहित में बड़ी कार्रवाई, कार से 1 करोड़ से ज्यादा का कैश और 4 किलो चांदी की जब्त - MANDSAUR POLICE Seized CASH

नयाखेड़ा बाइपास पर नई आबादी थाना पुलिस द्वारा चुनावी चेंकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस ने शंका के आधार पर एक कार को रुकवार तलाशी ली. कार से भारी मात्रा में नगद राशि और चांदी बरामद की गई. पुलिस कार सवार सभी लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

MANDSAUR POLICE RECOVERED CASH
आचार संहिता में मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 8:20 PM IST

आचार संहिता में मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मंदसौर। जिले की नई आबादी थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के महाराष्ट्र पासिंग के पास कार से एक करोड़ 3 लाख रुपए कैश और 4 किलो चांदी बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में कार के मालिक विशाल सोनी और उसकी पत्नी सहित कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ जारी है.

पति-पत्नी और कार ड्राइवर गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़ी सर्चिंग की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार तड़के नई आबादी थाना पुलिस ने नयागांव -लेबड़ फोर लाइन सड़क स्थित नया खेड़ा पर चेकिंग लगा रखी थी. तभी एक कार महाराष्ट्र पासिंग की तरफ आती दिखी. पुलिस ने कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार के अंदर से एक करोड़ तीन लाख रुपए नगद कैश और 4 किलो चांदी बरामद की. कार के मालिक विशाल सोनी और उनकी पत्नी अपने ड्राइवर मुकेश धनगर के साथ इस रकम को महाराष्ट्र की तरफ ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने नया खेड़ा पर दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया.

यहां पढ़ें...

शिवपुरी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से बरामद किये लाखों रुपए, नहीं दिखा पाए जरूरी दस्तावेज

बीजेपी ने कमलनाथ पर लगाया छिंदवाड़ा में रुपए बांटने का आरोप, एक कार से बरामद हुए थे लाखों रुपए

हवाले के रुपए होने की आशंका

आपको बता दें कि कार के मालिक ने बड़े शातिर तरीके से दोनों सीटों के नीचे स्कीम बनाकर कैश को जमा रखा था. माना जा रहा है कि यह रकम हवाले की है और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसका दुरुपयोग होने की भी आशंका जताई जा रही है. नई आबादी थाने के टी आई वरुण तिवारी ने बताया कि "इस मामले में कार के मालिक विशाल सोनी और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details