रतलाम: मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने आदिवासी अंचल में अनोखी शुरुआत कर रही है. यहां बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास शुरू की गई है. छात्रों को इस कोचिंग क्लास में निशुल्क शिक्षा के साथ ही करियर काउंसलिंग में भी मदद मिलेगी. बच्चों को पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, एसपी अमित कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी बच्चों को यहां पढ़ाएंगे. सैलाना जनपद क्षेत्र में इस कोचिंग क्लास का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को किया गया है.
विषय विशेषज्ञ शिक्षक लेंगे क्लास
दरअसल, रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ग्रामीण और आदिवासी अंचल के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया है. इसकी शुरुआत सैलाना जनपद से की गई है. यहां जनसहयोग और पुलिस की मदद से बच्चों को पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था भी की गई है. वहीं पुलिस अधिकारी भी कोचिंग क्लास में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे.
- अब नहीं दिखेगें सड़कों पर गोवंश, मोहन यादव के आदेश पर शुरू हुई ये पहल
- टॉपर बच्चे ऐसे पैदा होंगे, मध्य प्रदेश में शिक्षक पहले पढ़ेंगे मेधावी छात्रों की कॉपियां फिर पढ़ाएंगे
स्थानीय लोगों का मिल रहा समर्थन
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, " ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करने के लिए रतलाम पुलिस ने यह पहल शुरू की है. अन्य ग्रामीण इलाकों में भी निशुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था की जाएगी.'' पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यदि एक भी छात्र यहां से पढ़कर सफल होता है, तो यह इस मुहिम की बड़ी सफलता होगी." बहरहाल रतलाम पुलिस के इस प्रयास को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिला है. सैलाना में शुरू की गई कोचिंग क्लास में पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं पहुंच रही हैं.