ETV Bharat / state

MD-MS कोर्स के लिए NEET PG काउंसलिंग, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को जबलपुर हाईकोर्ट का नोटिस - NEET PG COUNSELING MERIT LIST CASE

नीट पीजी काउंसलिंग में प्रदेश के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की मैरिट सूची का मामला. रीवा के डॉक्टर ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में दायर की याचिका.

NEET PG COUNSELING MERIT LIST CASE
MD-MS कोर्स के लिए NEET PG काउंसलिंग मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 4:11 PM IST

जबलपुर: एमडी-एमएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग में प्रदेश के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की मैरिट सूची तैयार की गई. इसे तैयार करने में दूसरी बार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई. इसे चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट जस्टिस सुश्रुत धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को अनावेदक बनाये जाने के आवेदन को स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किये हैं. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 3 दिसंबर को निर्धारित की है.

रीवा के डॉक्टर ने दायर की याचिका

रीवा के डॉ अभिषेक शुक्ला और अन्य की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि नीट में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की मैरिट लिस्ट तैयार करने में दूसरी बार नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाया गया. जिसके कारण नीट की मैरिट लिस्ट में अच्छी रेटिंग होने के बावजूद भी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में उनका स्थान नीचे हो गया.

अगली सुनवाई तक रिजल्ट घोषित करने पर रोक

हाईकोर्ट जस्टिस सुश्रुत धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई की. युगलपीठ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत पहले राउंड की काउंसलिंग कराने की इजाजत तो दी, लेकिन अगली सुनवाई तक रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को नोटिस

युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई के दौरान संचालक मेडिकल एजुकेशन की तरफ से पेश किये गये जवाब में कहा गया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस नई दिल्ली द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में पूरी प्रक्रिया का विधिवत पालन किया जा रहा है. याचिकाकर्ता की तरफ से पेश किये गये आवेदन को स्वीकार करते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को अनावेदनक बनाये की अनुमति देते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 3 दिसंबर को निर्धारित की है. याचिकाकर्ताओं की तरफ से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पैरवी की.

जबलपुर: एमडी-एमएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग में प्रदेश के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की मैरिट सूची तैयार की गई. इसे तैयार करने में दूसरी बार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई. इसे चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट जस्टिस सुश्रुत धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को अनावेदक बनाये जाने के आवेदन को स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किये हैं. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 3 दिसंबर को निर्धारित की है.

रीवा के डॉक्टर ने दायर की याचिका

रीवा के डॉ अभिषेक शुक्ला और अन्य की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि नीट में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की मैरिट लिस्ट तैयार करने में दूसरी बार नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाया गया. जिसके कारण नीट की मैरिट लिस्ट में अच्छी रेटिंग होने के बावजूद भी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में उनका स्थान नीचे हो गया.

अगली सुनवाई तक रिजल्ट घोषित करने पर रोक

हाईकोर्ट जस्टिस सुश्रुत धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई की. युगलपीठ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत पहले राउंड की काउंसलिंग कराने की इजाजत तो दी, लेकिन अगली सुनवाई तक रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को नोटिस

युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई के दौरान संचालक मेडिकल एजुकेशन की तरफ से पेश किये गये जवाब में कहा गया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस नई दिल्ली द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में पूरी प्रक्रिया का विधिवत पालन किया जा रहा है. याचिकाकर्ता की तरफ से पेश किये गये आवेदन को स्वीकार करते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को अनावेदनक बनाये की अनुमति देते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 3 दिसंबर को निर्धारित की है. याचिकाकर्ताओं की तरफ से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पैरवी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.