ETV Bharat / state

यूरोप से लौटते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कौन प्रजातंत्र खत्म करना चाहता है - JYOTIRADTIYA SCINDIA NEWS

गुना और ग्वालियर को नई रेल लाइन गिफ्ट करने पर पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धन्यवाद दिया. महाराष्ट्र चुनाव पर पर कहा कि विपक्ष लोकतंत्र खत्म करना चाहता है.

Scindia reached gwalior after europe trip
यूरोप यात्रा से ग्वालियर लौटे सिंधिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 11:09 AM IST

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र चुनाव और संसदीय कार्रवाई को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर जनता ने विपक्ष को आइना दिखाया है. महाराष्ट्र में जिस तरह से महायुति को 80 फीसदी से ज्यादा सीटें मिली है, इससे एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति लोगों ने अपना विश्वास जताया है.

यूरोप यात्रा से लौटे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे हाल ही में यूरोप की यात्रा करके वापस लौटे हैं. जर्मनी सहित अन्य देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है ऐसी राय विश्व के नेताओं की है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों को लेकर कहा, '' अब भले ही विपक्ष महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोड़े लेकिन हर बार विपक्ष अपने बचाव के लिए कोई न कोई रास्ता निकाल लेता है. जीतो तो ठीक, नहीं जीतू तो किसी के ऊपर ठीकरा फोड़ना ही है. ये लोग खुदको नहीं पहचानना चाहते, इनकी कौन मदद करेगा.''

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Etv Bharat)

प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहता है विपक्ष

विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार और उपचुनाव में उनकी सहभागिता पर जब मीडिया ने सवाल किया, तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया, यदि बुलाया जाए तो वह निश्चित रूप से विजयपुर जाते. वहीं संसदीय कार्रवाई को निरंतर बाधित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, '' विपक्ष प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहता है. जिन लोगों की सोच नकारात्मक है उनसे किसी सकारात्मक कदम की अपेक्षा कैसे की जा सकती है.

पीएम मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना को मिली नई रेल लाइन पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने पिपरई से लेकर चंदेरी होते हुए ललितपुर तक नई रेलवे लाइन के सर्वे को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया. सिंधिया ने कहा, '' पिछले 5 दशकों से यह मांग चली आ रही थी, जिसे अब सर्वे के जरिए मंजूरी मिली है और इस पर जल्द ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया चार दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं.

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर लौटने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें साझआ करते हुए लिखा, '' आज, ग्वालियर आगमन पर मेरे परिवार और देवतुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मिले आत्मीय स्वागत से मन प्रफुल्लित हुआ. रात होने के बावजूद आने के लिए आप सभी का दिल से आभार व धन्यवाद.

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र चुनाव और संसदीय कार्रवाई को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर जनता ने विपक्ष को आइना दिखाया है. महाराष्ट्र में जिस तरह से महायुति को 80 फीसदी से ज्यादा सीटें मिली है, इससे एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति लोगों ने अपना विश्वास जताया है.

यूरोप यात्रा से लौटे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे हाल ही में यूरोप की यात्रा करके वापस लौटे हैं. जर्मनी सहित अन्य देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है ऐसी राय विश्व के नेताओं की है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों को लेकर कहा, '' अब भले ही विपक्ष महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोड़े लेकिन हर बार विपक्ष अपने बचाव के लिए कोई न कोई रास्ता निकाल लेता है. जीतो तो ठीक, नहीं जीतू तो किसी के ऊपर ठीकरा फोड़ना ही है. ये लोग खुदको नहीं पहचानना चाहते, इनकी कौन मदद करेगा.''

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Etv Bharat)

प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहता है विपक्ष

विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार और उपचुनाव में उनकी सहभागिता पर जब मीडिया ने सवाल किया, तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया, यदि बुलाया जाए तो वह निश्चित रूप से विजयपुर जाते. वहीं संसदीय कार्रवाई को निरंतर बाधित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, '' विपक्ष प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहता है. जिन लोगों की सोच नकारात्मक है उनसे किसी सकारात्मक कदम की अपेक्षा कैसे की जा सकती है.

पीएम मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना को मिली नई रेल लाइन पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने पिपरई से लेकर चंदेरी होते हुए ललितपुर तक नई रेलवे लाइन के सर्वे को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया. सिंधिया ने कहा, '' पिछले 5 दशकों से यह मांग चली आ रही थी, जिसे अब सर्वे के जरिए मंजूरी मिली है और इस पर जल्द ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया चार दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं.

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर लौटने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें साझआ करते हुए लिखा, '' आज, ग्वालियर आगमन पर मेरे परिवार और देवतुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मिले आत्मीय स्वागत से मन प्रफुल्लित हुआ. रात होने के बावजूद आने के लिए आप सभी का दिल से आभार व धन्यवाद.

Last Updated : Nov 30, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.