मुरैना: जिले के एक थाना प्रभारी को बिना अनुमति पत्नी को शॉपिंग करना भारी पड़ गया. दरहअल, जिस मॉल में थाना प्रभारी शॉपिंग कर रहे थे. उसी मॉल में पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए. जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ तो थाना प्रभारी ने डिसिप्लिन फॉलो करते हुए एसपी को सैल्यूट किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूछ लिया कि वह किसके आदेश से यहां आए हैं. थाना प्रभारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो एसपी साहब ने उन्हें निलंबित कर दिया.
थाना छोड़ शॉपिंग करने मॉल पहुंचे टीआई
आपको बता दें कि मुरैना जिले के रिठौराकलां थाना प्रभारी जितेंद्र दौहरे मंगलवार रात करीब 8 बजे पत्नी के साथ ग्वालियर मॉल पहुंचे थे. तभी अचानक से मॉल में घूम रहे मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ पर उनकी नजर पड़ी, तो उन्होंने सैल्यूट भी किया. उसके बाद दोनों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और पुलिस अधीक्षक ने पूंछ लिया की आप किसकी परमिशन लेकर के थाने को छोड़कर आए हैं. थाना किसके हवाले कर के आए हैं? इसके बाद पुलिस अधीक्षक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने लौट कर के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.
निलंबन का आदेश जारी
पुलिस अधीक्षक ने निलंबन के आदेश में लिखा है, '' थाना प्रभारी द्वारा बिना किसी को सूचना दिए थाने को छोड़ना यह पद के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता है.'' एसपी के आदेश के मुताबिक अब टीआई को पुलिस लाइन में सुबह शाम की गणना में शामिल होना होगा और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा. निलंबन का आदेश अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
- उतर गया थानेदार की आशिकी का भूत, खंडवा SP ने किया निलंबित, जांच के आदेश
- स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया, NHAI ने 4 अधिकारियों को किया निलंबित
थाना प्रभारी का निलंबन बना चर्चा का विषय
एसपी द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित करने के बाद राजनीतिक गजलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर ओर एक ही चर्चा हो रही है कि क्या पुलिस अधीक्षक भी किसी वरिष्ठ अधिकारी से परमिशन लेकर के जिला मुख्यालय को छोड़कर गए थे, या फिर किसी वीवीआईपी की ड्यूटी में तैनात किया गया था?