मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में अजगर ने बूढ़े किसान के गले में डाला ऐसा फंदा, जान देकर ही मिली मुक्ति - PYTHON GRAB OLD MAN NECK TO DEATH

मंडला में एक अजगर ने वृद्ध पर हमला कर दिया. अजगर ने उसकी गर्दन को कसकर जकड़ लिया, जिससे सांस नहीं ले पाने के कारण वृद्ध की मौत हो गई.

Mandla Python Grab Old Man Neck To Death
मंडला में अजगर ने इंसान का गला दबाकर ले ली जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:15 PM IST

मंडला:जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में अजगर ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन कसकर जकड़ ली. जिस वजह से उसका सांस लेना मुश्किल हो गया. बेहोशी की हालत में वृद्ध को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया. अजगर का रेस्क्यू कर उसको जंगल में छोड़ दिया गया.

गर्दन जकड़कर ले ली जान

मामला बिछिया तहसील के राता गांव का है. जहां 59 वर्षीय प्रेम लाल रविवार की शाम करीब 7 बजे अपने धान की फसल देखने जा रहे थे. रास्ते में खेत की मेड़ पर घास में छिपकर बैठा अजगर उनके पैर में लिपट गया. जिससे वह हड़बड़ाकर वहीं गिर पड़े. इसके बाद अजगर ने धीरे-धीरे उनकी गर्दन को कसकर जकड़ लिया. काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नहीं लौटे तो, उनका दमाद खोजने गया. लेकिन वहां का नजारा देख वह सन्न रह गया. अजगर प्रेम लाल की गर्दन को लपेटे हुए था. युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने जैसे-तैसे गर्दन से अजगर को छुड़ाया.

इसे भी पढ़िए:

झाड़ियों में छिपे बैठे अजगर ने निगला नीलगाय का बछड़ा, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

रिसोर्ट घूमने पहुंचा अजगर, कांप उठे टूरिस्ट, ऐसे हुआ खतरनाक सांप का रेस्क्यू

अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

बेहोशी की हालत में वृद्ध को बहमनी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रेम लाल को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details