ETV Bharat / state

फिशरीज साइंटिस्ट बन रचा इतिहास, सागर के उत्कर्ष सेन को मिलेगी लाखों की स्कॉलरशिप - UTKARSH PASSED AQUATIC LIFE EXAM

मध्य प्रदेश से इकलौते छात्र जिसने एक्वेटिक लाइफ एग्जाम पास किया. समुद्री जीवों पर रिसर्च कर बिना यूजी और पीजी किए पीएचडी की डिग्री मिलेगी.

fisheries scientist Utkarsh Sen
फिशरीज साइंटिस्ट बना सागर का उत्कर्ष सेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 9:08 PM IST

सागर: मध्य प्रदेश के सागर शहर के उत्कर्ष सेन ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरे प्रदेश में उनकी प्रशंसा हो रही है. दरअसल, उत्कर्ष सेन ने एक्वेटिक लाइफ एग्जाम पास कर एक इतिहास रच दिया है. मध्य प्रदेश के 1690 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उत्कर्ष एक मात्र ऐसा छात्र है, जो इस परीक्षा को पास करने में कामयाब हुए हैं. इस परीक्षा को पास कर अब उत्कर्ष सीधे पीएचडी करेंगे.

सालाना मिलेगी 4 लाख से अधिक स्कॉलरशिप

इस परीक्षा को पास करने के बाद अब उत्कर्ष सेन दक्षिण एशिया के समुद्री जीवों पर रिसर्च करेंगे. खासतौर पर वह फिशरीज साइंस में काम करेंगे. उनके शोध के प्रमुख क्षेत्र एक्वाटिक साइंस, हाइड्रोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स है. इसके लिए उनको हर साल 4 लाख 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी और रिसर्च कंपलीट होने पर पीएचडी की डिग्री भी मिलेगी. जलीय जीवों और जल पर्यावरण से जुड़े अनुसंधान में उनका नई तकनीक विकसित करने पर फोकस रहेगा.

समुद्री जीवों पर रिसर्च करेंगे उत्कर्ष सेन (ETV Bharat)

कैसे की परीक्षा की तैयारी

अपनी सफलता पर काफी खुश उत्कर्ष सेन बताते हैं कि उन्होंने सागर के आर्मी पब्लिक स्कूल से 2023 में 12वीं की परीक्षा पास की और उसके बाद से ही इस एग्जाम की तैयारी में जुट गए. उन्होंने कहा, "इस परीक्षा को पास करना मेरा लक्ष्य था तो मैंने 2 साल काफी मेहनत की. किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए परिवार का सपोर्ट और मार्गदर्शन जरूरी होता है. मेरे माता-पिता और गुरु के अलावा मेरे दोस्तों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. कभी मुझे निराश नहीं होने दिया. मेरे कोच शुभम राठौर, मिस सोनल जयशेखर और हिमांशी बोहरे ने लगातार मेरी तैयारी में मदद की और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे, तब जाकर मैंने सफलता पाई है."

UTKARSH PASSED AQUATIC LIFE EXAM
उत्कर्ष सेन देश का कठिन परीक्षा क्रैक कर रचा इतिहास (ETV Bharat)

क्या है एक्वेटिक लाइफ एग्जाम?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा हर 3 साल में एक बार आयोजित होने वाली परीक्षा है. जिसमें शहर के होनहार छात्र उत्कर्ष ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा को पास करने वाला कोई भी स्टूडेंट्स बिना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सीधे पीएचडी कर सकता है.

सागर: मध्य प्रदेश के सागर शहर के उत्कर्ष सेन ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरे प्रदेश में उनकी प्रशंसा हो रही है. दरअसल, उत्कर्ष सेन ने एक्वेटिक लाइफ एग्जाम पास कर एक इतिहास रच दिया है. मध्य प्रदेश के 1690 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उत्कर्ष एक मात्र ऐसा छात्र है, जो इस परीक्षा को पास करने में कामयाब हुए हैं. इस परीक्षा को पास कर अब उत्कर्ष सीधे पीएचडी करेंगे.

सालाना मिलेगी 4 लाख से अधिक स्कॉलरशिप

इस परीक्षा को पास करने के बाद अब उत्कर्ष सेन दक्षिण एशिया के समुद्री जीवों पर रिसर्च करेंगे. खासतौर पर वह फिशरीज साइंस में काम करेंगे. उनके शोध के प्रमुख क्षेत्र एक्वाटिक साइंस, हाइड्रोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स है. इसके लिए उनको हर साल 4 लाख 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी और रिसर्च कंपलीट होने पर पीएचडी की डिग्री भी मिलेगी. जलीय जीवों और जल पर्यावरण से जुड़े अनुसंधान में उनका नई तकनीक विकसित करने पर फोकस रहेगा.

समुद्री जीवों पर रिसर्च करेंगे उत्कर्ष सेन (ETV Bharat)

कैसे की परीक्षा की तैयारी

अपनी सफलता पर काफी खुश उत्कर्ष सेन बताते हैं कि उन्होंने सागर के आर्मी पब्लिक स्कूल से 2023 में 12वीं की परीक्षा पास की और उसके बाद से ही इस एग्जाम की तैयारी में जुट गए. उन्होंने कहा, "इस परीक्षा को पास करना मेरा लक्ष्य था तो मैंने 2 साल काफी मेहनत की. किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए परिवार का सपोर्ट और मार्गदर्शन जरूरी होता है. मेरे माता-पिता और गुरु के अलावा मेरे दोस्तों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. कभी मुझे निराश नहीं होने दिया. मेरे कोच शुभम राठौर, मिस सोनल जयशेखर और हिमांशी बोहरे ने लगातार मेरी तैयारी में मदद की और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे, तब जाकर मैंने सफलता पाई है."

UTKARSH PASSED AQUATIC LIFE EXAM
उत्कर्ष सेन देश का कठिन परीक्षा क्रैक कर रचा इतिहास (ETV Bharat)

क्या है एक्वेटिक लाइफ एग्जाम?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा हर 3 साल में एक बार आयोजित होने वाली परीक्षा है. जिसमें शहर के होनहार छात्र उत्कर्ष ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा को पास करने वाला कोई भी स्टूडेंट्स बिना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सीधे पीएचडी कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.