मंडला। अंजनिया पुलिस ने जंगली जानवरों और उनके अंगों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से टाइगर के नाखून पाए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर अंजनिया पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस मामला दर्ज कर तस्करों से जुड़ी और जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि तस्कर इन नाखूनों को किन्हें बेचने की फिराक में थे.
टाइगर के नाखून बेचकर बड़ी रकम कमाने की प्लानिंग
पुलिस को वन्यजीव तस्करी की सूचना बीती रात मुखबिर के माध्यम से मिली थी. जिसके बाद अंजनिया पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर जांच शुरू की. पुलिस तस्करों को पकड़ने में कामयाब हुई और उसी रात दो आरोपियों को वन्यजीव अवशेष के साथ गिरफ्तार किया गया. जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो टाइगर के नाखून बरामद किए गए. माना जा रहा है कि तस्कर टाइगर के नाखून बेचकर बड़ी रकम कमाने की प्लानिंग कर रहे थे. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: |