मंडी: जल जीवन मिशन यानी इस योजना के तहत हर घर में नल. योजना के तहत नल तो लगे लेकिन योजना के अंतर्गत आवंटित पाइपें अब रेलिंग लगाने के काम भी आ रही हैं. ये हैरतअंगेज मामला मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल से सामने आया है. धर्मपुर उपमंडल के तहत कलस्वाई गांव में एक व्यक्ति ने सरकारी पानी योजना में इस्तेमाल होने वाली पाइपों से अपने घर की रेलिंग ही बना डाली. विजिलेंस को जब इस बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. व्यक्ति ने अपने घर पर डेढ़ इंच, एक इंच और आधा इंच की करीब 40 मीटर सरकारी पाइपों से रेलिंग लगा रखी थी.
विभागीय संलिप्तता का अंदेशा
प्रारंभिक जांच में विजिलेंस ने चोरी का मामला दर्ज किया है और ऐसा माना जा रहा है कि इन पाइपों को चुराकर इस तरह से इस्तेमाल किया गया है, लेकिन विजिलेंस इसमें कहीं न कहीं विभागीय संलिप्तता को भी नकार नहीं रहा है. ऐसे में हर नजरिए से मामले की जांच की जा रही है. विजिलेंस की टीम अब मामला दर्ज करने के बाद यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि व्यक्ति ने यह पाइपें चुराई थी या फिर किसी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से इन्हें हथियाकर घर में रेलिंग बनाने में इस्तेमाल किया था. वहीं, डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.
"मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. तथ्यों के अनुसार जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. मामले में विभागीय संलिप्तता को लेकर भी जांच पड़ताल की जाएगी." - प्रियंक गुप्ता, डीएसपी विजिलेंस